Blinkit ने हाल ही में लैंसकार्ट के साथ कॉलैबोरेशन की है। इसकी मदद से यूजर्स को कफी फायदा होने वाला है क्योंकि आप घर बैठे ऑर्डर करके कोई भी चश्मा घर पर मंगवा सकते हैं। खास बात है कि अगर आप ऑर्डर करेंगे तो चश्मा आपके घर पर सीधा 10 मिनट में पहुंच जाएगा। यानी आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है।
Blinkit फाउंडर ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है और इसमें बताया गया है कि कंपनी नए फैसले ले रही है। अब आपको चश्मा ऑर्डर करने पर भी सीधा घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है, 'Blinkit कस्टमर अब लैंसकार्ट के प्रोडक्ट 10 मिनट में हासिल कर सकते हैं। इसकी शुरुआत सनग्लास डिलीवर करने से की जाएगी।'
Lenskart की Hustlr रेंज को ब्लिंकिट पर डिलीवर किया जाएगा। बता दें, लैंसकार्ट ने इस रेंज को साल 2023 में लॉन्च किया था। पीयूष बंसल ने इसको लेकर टीवी सीरियल शार्क टैंक इंडिया पर घोषणा की थी। पीयूष बंसल इस रेंज के खुद फेस हैं और वह लगातार इसको लेकर मार्किटिंग कर रहे हैं। साथ ही ये सीरीज यूथ भी काफी पसंद कर रहा है।
ये कोई पहली बार नहीं जब Blinkit की तरफ से ऐसी शुरुआत की गई है। इसे पहले भी कंपनी बहुत सारी कॉलैबोरेशन कर चुकी है। Atomberg के साथ भी Blinkit ने हाथ मिलाया था और बहुत सारे प्रोडक्ट पहुंचाने शुरू किए थे। सीलिंग फैन्स को भी इसमें डिलीवर करना शुरू किया गया था। महज 12 मिनट में ऑर्डर करने के बाद ये आपके घर पहुंच जाएगा।