Monday , May 5 2025
Breaking News

National: PM मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- ये परमाणु हथियार करना चाहते हैं नष्ट, देश बन जाएगा शक्तिहीन

National pm modi targets indi alliance says they want to make the country powerless by destroying nuclear weapons: digi desk/BHN/बाड़मेर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल एक दल देश से परमाणु हथियार को नष्ट कर देना चाहता है। ये देश को शक्तिहीन बनाना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर विभाजन की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है। अब इंडी गठबंधन में शामिल एक और पार्टी ने अपने घोषणापत्र में देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है कि वे भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट कर देंगे। जब हमारे दो पड़ोसी परमाणु हथियारों से लैस हैं, तो क्या हमारे परमाणु हथियार नष्ट हो जाने चाहिए? यह कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है?

About rishi pandit

Check Also

16 जून से बदल जाएगा UPI पेमेंट का अंदाज, 15 सेकंड में पूरा होगा लेनदेन

नई दिल्ली आप जो यूपीआई पेमेंट करते हैं, वह अब और तेज होने वाला है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *