Sunday , December 22 2024
Breaking News

अजय देवगन ने अपने करियर की गाड़ी का बनाए रखा बैलेंस

मुंबई

बॉलीवुड इंडस्ट्री कोरोना के बाद से नए तरह से बिल्डअप हो रही है. इस मौके का फायदा कई सारे स्टार्स ने उठाया है. कई सारे स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय को नए सिरे से शुरू किया और वक्त की नजाकत का फायदा उन्हें मिला. किसी ने इस दौरान एक्शन फिल्में करते हुए अपने आप को आगे बढ़ाया तो कई सारे लोग ऐसे रहे जिन्होंने नेगेटिव कैरेक्टर्स का दामन थाम इंडस्ट्री में खुद को आगे बढ़ाया. लेकिन अजय देवगन ने इस दौरान बड़े कैल्कुलेटेड रिस्क लिए. एक तरफ जहां एक्टर ने अपनी छवि फैमिली मैन की तरह बनाई वहीं दूसरी तरफ अच्छी स्क्रिप्ट और कहानी पर काम करते हुए उन्होंने फिल्म को उचित मसाले के साथ परोसा और अधिकतर दफा उनका ये पैंतरा काम भी आया.

ज्यादा प्रयोगों से दूर अजय देवगन
आज जहां अजय देवगन के साथ के स्टार्स किसी ना किसी तरह से खुद को काफी अलग पोट्रे कर रहे हैं और कइयों को तो इसमें सफलता भी मिल रही है. शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है और उनकी पिछली हिट फिल्में एक्शन बेस्ड हैं. इसके अलावा जिस तरह से अक्षय कुमार सरकार की योजनाओं पर फिल्में बना रहे हैं वहीं बॉबी देओल, जॉन इब्राहिम और इमरान हाशमी जैसे एक्टर्स विलेन बन अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन आप देखेंगे कि अजय देवगन इस क्रम में कोई अलग से खास प्रयास नहीं कर रहे हैं. न तो वे बहुत अलग पैरामीटर के रोल्स के लिए खुद को प्रिपेयर कर रहे हैं न तो अपने लीड एक्टर की स्ट्रीम को ही बदल रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो वे आम आदमी के और पारिवारिक किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा वे हिस्टोरिकल फिल्मों में एक्शन रोल्स कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने अगर अलग कुछ हटकर किया है तो वो है भोला फिल्म. इस फिल्म में उनके रोल कि इंटेंसिटी जरा अलग थी. इस फिल्म को हटा दें तो आमतौर पर वे कुछ ऐसे रोल्स ही कर रहे हैं जिसमें ज्यादा अलग से एफर्ट्स न हो और किरदार की इंटेंसिटी बहुत हाई न हो.

एक्टर पिछले कुछ समय से उन फिल्मों पर ही अपना फोकस रख रहे हैं जिसमें किसी न किसी तरह से कहानी में या किरदार में कुछ दम होता है. जैसे दृश्यम और रेड को ले लीजिए. या फिर हाल ही में रिलीज हुई शैतान. जिसकी कहानी को काफी सराहा भी गया. इसके अलावा वे ज्यादा एक्स्ट्रा क्रिएटिव और ज्यादा काल्पनिक कहानियों पर काम नहीं कर रहे. वे लोगों के बीच, आम आदमी के बीच के इश्यूज या टॉपिक उठा रहे हैं जिससे आम जनता रिलेट कर सके. अब हाल ही में आई उनकी बायोपिक फिल्म मैदान को ही ले लीजिए. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान जवान फिल्म से स्पाई यूनिवर्स बना रहे हैं. बॉबी देओल कंगुआ के खतरनाक विलेन बनकर उतरे हैं और वहीं अक्षय कुमार भी कॉमेडी के बाद अपने एक्शन ट्रैक पर फिर से उतरे हैं. अजय देवगन की मैदान से ही उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां टकराई है.

अजय देवगन अपनी फिल्म को हिट कराने या फिर उन्हें प्रमोट करने के लिए कुछ बहुत ज्यादा अलग नहीं सोचते और फिक्रमंद नहीं रहते हैं. एक्टर ने अपनी पुरानी गलतियों से सबक लिया है और वे अपने अच्छे और सार्थक प्रयोगों को चलन में लिए रहते हैं. इसका सबसे सीधा एग्जाम्पल है उनका बार-बार सीक्वल फिल्मों पर जोर देना. मौजूदा समय में अजय देवगन एकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी करीब 8 फिल्मों का सीक्वल भविष्य में आने वाले 2-3 साल में आ सकता है. इसमें सिंघम, रेड और दृश्यम जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

About rishi pandit

Check Also

गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी

मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *