Monday , December 23 2024
Breaking News

सऊदी से पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, 2 अरब डॉलर मद देगा

रियाद
 सऊदी अरब और पाकिस्तान ने एक बड़ा समझौता किया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) में सऊदी जमा को 2 अरब डॉलर तक बढ़ाने से जुड़ा समझौता किया गया है। यानी अब इसे 3 अरब डॉलर से बढ़ाकर पांच अरब डॉलर कर दिया गया है। सऊदी अरब होल्डिंग कंपनी के सीईओ मोहम्मद अलकहतानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पीएम शहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ उनकी बैठक के बाद, दोनों देश 5 अरब डॉलर के विशाल प्लान को बढ़ाने पर सहमत हुए।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज सऊदी से आर्थिक मदद मांगने के लिए पहुंचे थे। सोमवार को मक्का में शहबाज और एमबीएस के बीच यह समझौता हुआ। बैठक के अंत में इस्लामाबाद और रियाद से एक साथ संयुक्त बयान जारी किया गया। इसके मुताबिक दोनों नेताओं ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सऊदी की भूमिका और व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की। इसमें कहा गया कि दोनों पक्षों ने 5 अरब डॉलर के निवेश पैकेज की पहली लहर में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिस पर पहले चर्चा की गई थी।

सऊदी कर रहा बड़ा निवेश

अलकहतानी ने बताया कि समझौतों में नई तेल रिफाइनरी और तांबे की खदानों में निवेश शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि ये कदम पहले हुए व्यापक समझौते का हिस्सा हैं, जहां सऊदी पाकिस्तान में 21 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा था। उन्होंने कहा कि इसमें 14 अरब डॉलर की लागत से एक तेल रिफाइनरी और 7 अरब डॉलर की लागत से एक तांबे के खदान की स्थापना शामिल है। पिछले साल सऊदी ने विशेष निवेश सुविधा परिषद के तहत अगले पांच वर्षों में पाकिस्तान में 25 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया था।

कश्मीर पर भारत के साथ आया सऊदी

सऊदी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का बयान दोहराया है। शहबाज ने इसी यात्रा के दौरान संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों को अपने मुद्दे द्विपक्षीय तरीके से हल करने चाहिए। बयान में कहा गया, 'दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के महत्व पर जोर दिया।' लंबे समय से कश्मीर पर भारत की यह स्थिति रही है कि यह दोनों देशों का एक द्विपक्षीय मामला है। किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का कोई सवाल नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

कुवैत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की

कुवैत सिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *