Thursday , January 16 2025
Breaking News

भारतीय रेलवे ने गर्मी के मौसम में भीड़ को कम करने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की

नई दिल्ली
भारतीय रेलवे ने गर्मी के मौसम में भीड़ को कम करने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। गर्मियों के दिनों में हजारों लोग अपने घर से छुट्टियां मनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर कई समर स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। इन समर स्पेशल ट्रेनों में चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल सेक्टर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। इन स्पेशल ट्रेनों के समय और स्टेशनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एनटीईस एप (NTES) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मध्य रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-करीमनगर के बीच 16 अतिरिक्त वीकली समर स्पेशल विशेष ट्रेन सेवाएं संचालित करने की घोषणा की है। इस समर स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 8 अप्रैल, 2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट – www.irctc.co.in पर शुरू हुई।

मध्य रेलवे की समर स्पेशल ट्रेन
मध्य रेलवे मुंबई-वाराणसी, मुंबई-दानापुर, मुंबई-समस्तीपुर, मुंबई-प्रयागराज और मुंबई-गोरखपुर के बीच 156 समर स्पेशल विशेष ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी वीकली स्पेशल ट्रेन 26 यात्राएं करेगी। ट्रेन नंबर 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- दानापुर बाई-वीकली स्पेशल 52 यात्राएं करेगी। ट्रेन नंबर 01045/01046 एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01043/01044 एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल और ट्रेन नंबर 01123/01124 एलटीटी- गोरखपुर वीकली स्पेशल गर्मी के मौसम में 26 यात्राएं करेंगी।

पूर्वी रेलवे की समर स्पेशल ट्रेन
अन्य स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो पूर्वी रेलवे सियालदह-जगी रोड के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन नंबर 03105 सियालदह-जगी रोड ट्रेन 12 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 03106 जगी रोड से सियालदह के बीच 13 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक अपनी सेवाएं जारी रखेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *