Saturday , May 17 2025
Breaking News

Anuppur: मतदान प्रशिक्षण लेने नशे में पहुंच गए दो शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा चुनावों को देखते हुए अनूपपुर में छह अप्रैल को आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में मतदान दल का प्रशिक्षण रखा गया था। इस दौरान कक्ष क्रमांक 17 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैगान टोला थमरदर के सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी और शासकीय प्राथमिक विद्यालय पौनी के प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा शराब के नशे में ही प्रशिक्षण लेने पहुंच गए थे। कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। 

मतदान दल में शामिल सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी की ड्यूटी पी-1 में तथा प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा की ड्यूटी पी-3 में लगाई गई थी। दोनों कर्मचारियों ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरती, आचार संहिता का उल्लंघन किया एवं पदीय दयित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता दिखाई। उनका आचरण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत होने के कारण कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी व प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा को निलंबित किया है। यह निलंबन म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम नौ के तहत किया गया है। संबंधित निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

About rishi pandit

Check Also

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने बयान पर दी सफाई, बोले- सेना के चरणों में देश नतमस्तक

जबलपुर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *