Thursday , January 16 2025
Breaking News

बोट एयरडोप्स को सबसे कम कीमत पर खरीदें: जल्दी करें

boAT के प्रोडक्ट्स काफी अच्छे साबित होते हैं। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो कोई अच्छा प्रोडक्ट कम कीमत में खरीदना चाहते हैं। आज हम आपको इस पर चले ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही बताएंगे कि आप इसे भारी डिस्काउंट के साथ कैसे ऑर्डर कर सकते हैं। क्योंकि आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

boAt Airdopes TWS Earbuds

इस प्रोडक्ट की MRP 5,990 रुपए है और आप इसे 78 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे ऑर्डर करते हैं तो 60 घंटे का प्लेबैक टाइम दिया जाता है। ये ENx टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है। इसमें 11mm ड्राइवर्स की सुविधा भी मिल रही है जो इसे सबसे अलग बनाती है। EQ Modes भी इसमें दिए जा रहे हैं।

boAt Immortal TWS Gaming

बेहतर डिजाइन वाला कोई प्रोडक्ट सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। गेमर्स को टारगेट करने के लिए ये बड्स लाए गए हैं। डिजाइन से लेकर हर लिहाज से ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होते हैं। इन इयरबड्स की ग्रिप भी काफी अच्छी मिलती है। इन्हें आप एक बार कानों में फिट करके लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।

boAt Immortal 121

boAT की तरफ से इन बड्स को कुछ समय पहले ही लाया गया है। इस प्रोडक्ट की MRP 3,499 रुपए है और आप इसे 57% डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं। डिजाइन से लेकर हर लिहाज से ये बेस्ट साबित होते हैं। इसमें आपको अलग से लाइट्स भी दी जाती हैं। चार्जिंग से लेकर बैटरी डाउन होने की स्थिति में भी ये आपको बताते हैं। साथ ही साउंड क्वालिटी को लेकर तो आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है।

आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि boAT ऐसे यूजर्स के लिए अपने प्रोडक्ट बानाता है जो कम कीमत में कोई अच्छा प्रोडक्ट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

टॉयलेट क्लीनर पीने से नवविवाहिता की मौत

भिंड शहर के सुभाष नगर में रविवार-सोमवार रात सवा 12 बजे एक महिला ने वाशरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *