Sunday , January 26 2025
Breaking News

अलवर ईदगाह और मस्जिदों में रोजेदारों ने अदा की ईद की नमाज; एक-दूजे के गले लगकर दी मुबारकबाद

अलवर.

चांद दिखने के बाद गुरुवार सुबह लोगों ने ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इससे पहले रमजान के महीने की आखिरी जुम्मा पर बड़ी संख्या में लोग मस्जिद और ईदगाह पहुंचे थे। हर बार की तरह चांद दिखने के अगले दिन गुरुवार को ईद मनाई जा रही है।
मौलवी ने बताया कि रोजेदार जुम्मा की नमाज पूरे महीने तक पढ़ते हैं। उसके बाद अब चांद दिखने पर ईद के दिन सुबह नमाज अदा करने पहुंचे हैं।

बच्चों से लेकर बड़े तक बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही देश में अमन और शांति की दुआ भी की।अलवर शहर में मेव बोर्डिंग और नयाबास ईदगाह में सबसे अधिक लोग पहुंचे। यहां हर बार की तरह इस बार अधिक भीड़ रही। इस मुबारक मौक पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई देने पहुंचे। वे भी लोगों से गले मिले। सबको शुभकामनाएं दीं।

नमाजियों ने खुदा की बारगाह में किया सजदा
भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में ईद-उल-फितर के अवसर पर ईदगाह में बड़ी तादाद में लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। कब्रिस्तान स्थित ईदगाह में सैकड़ों की तादाद में मौजूद नमाजियों ने खुदा की बारगाह में सजदा किया और ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अदा की। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुल्क में अमन-ओ-अमान के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश और शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की दुआ मांगी गई। नमाज से पहले ही लोगों का ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी के रूप में पैसे और गिफ्ट दिए गए। इसके बाद घर-घर में ईदी लेने और देने का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सोशल नेटवर्क पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही मीठी सेवइयां और पकवान का भी जायका लिया गया।

नया बाजार से जुलूस रवाना किया
कमेटी के सेक्रेटरी सफी मुग़ल ने बताया कि ईद के पर्व पर नया बाजार से जुलूस रवाना किया गया। इससे पूर्व मस्जिद चौक मे हाफिज अरशलान, हाफिज शाहबाज़ आलम, बाबा मोहम्मद अशरफी आदि कों माला पहनाकर दस्तारबंदी की गई। सभी ओलमाए इकराम घोड़ों पर सवार होकर रवाना हुए जो ईदगाह पर जुलूस सम्पन्न हुआ। मदीना मस्जिद के पेश इमाम जनाब अरशद रजा ने तकरीर की और ईद की नमाज अदा की। नमाज के दौरान सभी ने देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआएं की। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा। ईदगाह एवं मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। शहर के मुख्य चौराहों पर भी पुलिस जाप्ता लगाया गया। ईदगाह में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही।

About rishi pandit

Check Also

बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *