Friday , May 3 2024
Breaking News

सोभा लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग 28 प्रतिशत बढ़ी

सोभा लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग 28 प्रतिशत बढ़ी

मॉल, व्यावसायिक क्षेत्र में खुदरा स्थान की मांग 2024 में 15 प्रतिशत तक हो सकती है कम: सीबीआरई

ज़ेटवर्क ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया निर्धारित

नई दिल्ली
 रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 6,644.1 करोड़ रुपये हो गई। आवासीय संपत्तियों की मजबूत उपभोक्ता मांग इसकी प्रमुख वजह रही।

बेंगलुरु स्थित सोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2022-23 में 5,197.8 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार, बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2023-24 में आठ प्रतिशत बढ़कर 60.8 लाख फुट रही जो वित्त वर्ष 2022-23 में 56.5 लाख वर्ग फुट थी।

बेंगलुरु के अलावा, अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर की केरल, तमिलनाडु, पुणे, हैदराबाद, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुजरात में अच्छी उपस्थिति है।

 

मॉल, व्यावसायिक क्षेत्र में खुदरा स्थान की मांग 2024 में 15 प्रतिशत तक हो सकती है कम: सीबीआरई

नई दिल्ली,
 शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक (हाई-स्ट्रीट) क्षेत्र में खुदरा स्थानों की मांग इस साल 15 प्रतिशत तक घट सकती है। कैलेंडर वर्ष 2023 में यह रिकॉर्ड 71 लाख वर्ग फुट रही थी।

रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई ने अपनी रिपोर्ट '2024 इंडिया मार्केट आउटलुक' में 2024 में खुदरा स्थान का पट्टा 60-65 लाख वर्ग फुट के बीच रहने का अनुमान लगाया है। कई उच्च गुणवत्ता वाले मॉल का काम पूरा होने पर खुदरा स्थानों की स्थिर आपूर्ति की भी उम्मीद है।

रिपोर्ट के अनुसार, देश के आठ प्रमुख शहरों में शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक (हाई-स्ट्रीट) क्षेत्र में खुदरा स्थान का पट्टा 2023 में 48 प्रतिशत बढ़कर 71 लाख वर्ग फुट रहा था जबकि कैलेंडर वर्ष 2022 में यह 48 लाख वर्ग फुट था।

सीबीआरई के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका) अंशुमन मैगज़ीन ने कहा, ''मजबूत उपभोक्ता मांग से भारत के खुदरा क्षेत्र में 2023 में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। 2024 को देखते हुए, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ता दोनों सावधानी बरत रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि जहां बड़े शहर प्रमुख विस्तार केंद्र बने हुए हैं, वहीं मझोले बाजार नई कंपनियों को आकर्षित कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में खुदरा श्रेणियों के बीच 'होम डेकोर' (घर सजावट) खंड का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह विस्तार होने की संभावना है, जबकि फैशन तथा परिधान कंपनियां बड़े शहरों में मॉल तथा व्यावसायिक क्षेत्र में विस्तार जारी रखेंगी।

 

ज़ेटवर्क ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया निर्धारित

नई दिल्ली
 विनिर्माण यूनिकॉर्न ज़ेटवर्क ने आईटी हार्डवेयर, टेलीविजन, मोबाइल फोन और अन्य उत्पाद खंड में अपनी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी का लक्ष्य मोबाइल फोन, सुनने व पहनने (हियरेबल व वियरेबल) के उत्पादों में अग्रणी ओडीएम (मूल डिजाइन निर्माता) और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता बनना है।

ज़ेटवर्क ने एक बयान में कहा, ''…कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार को बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है।''

ज़ेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष जोश फ़ॉल्गर ने कहा कि कंपनी का मानना है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र हर वर्ष एक परिवर्तनकारी बदलाव का अनुभव कर रहा है, जो देश को एक समृद्ध ''विकसित भारत'' बनने में मदद करेगा। इस महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार का लक्ष्य इसी दिशा में योगदान देना है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

₹20000 सस्ता हुआ यह iPhone, जानिए किस SALE में सबसे सस्ते मिल रहे आईफोन

Flipkart पर Big Saving Days Sale तो Amazon पर भी Great Summer Sale अब सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *