Monday , November 25 2024
Breaking News

Lok Sabha Election: बैतूल संसदीय क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी भलावी का हृदयाघात से निधन

  1. अशोक भलावी को दोपहर करीब दो बजे सीने में दर्द होने पर स्वजन निजी अस्पताल लाए
  2. चिकित्सक मनीष लश्करे ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया
  3. इस कारण अब वहां का चुनाव स्थगित होगा

Madhya pradesh bhopal lok sabha election 2024 bsp candidate from betul parliamentary constituency ashok bhalawi dies of heart attack: digi desk/BHN/बैतूल/ बैतूल संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे अशोक भलावी का मंगलवार को हृदयाघातसे निधन हो गया। बैतूल से 14 किमी दूर ग्राम सोहागपुर निवासी अशोक भलावी को दोपहर करीब दो बजे सीने में दर्द होने पर स्वजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक मनीष लश्करे ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस कारण अब वहां का चुनाव स्थगित होगा। कलेक्टर से रिपोर्ट लेकर निर्वाचन आयोग को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भेजी जा रही है जिस पर आगामी कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि जिस दल के प्रत्याशी का निधन हुआ है उसे अन्य प्रत्याशी देने का अवसर मिलेगा। बैतूल संसदीय क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है नाम वापसी की प्रक्रिया भी यहां पूरी हो चुकी है।

About rishi pandit

Check Also

MPPSC: जनवरी से पहले सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू संभव नहीं, दिसंबर में तय होगी तारीख

2022 में भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया थाउम्मीदवारों ने साक्षात्कार की जल्द प्रक्रिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *