Sunday , November 24 2024
Breaking News

पाकिस्तान : सीनेट के सभापति का चुनाव आज मंगलवार को होगा

पाकिस्तान : सीनेट के सभापति का चुनाव आज मंगलवार को होगा

मोज़ाम्बिक में नाव पलटने से 91 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने अमेरिका के 16 से अधिक शहरों में रैली निकाली

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सीनेट के सभापति और उपसभापति के चुनाव के लिए नौ अप्रैल को संसद के उच्च सदन का सत्र बुलाया है।

सीनेट के शीर्ष पदों का चुनाव जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विरोध के बावजूद कराया जा रहा है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार रात की गई घोषणा के मुताबिक, राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने सीनेट की बैठक मंगलवार को सुबह नौ बजे बुलाई है।

'द न्यूज़ इंटरनेशनल' की खबर के मुताबिक, सीनेट के सत्र में, नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और सभापति और उपसभापति के संवैधानिक पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा नामित पीठासीन अधिकारी नव निर्वाचित सीनेटर को शपथ दिलाएंगे। सीनेट की रिक्त सीट पर उपचुनाव में जीते सदस्य शपथ लेंगे।

पाकिस्तान की 96 सदस्य सीनेट के 85 सीनेटर शपथ लेंगे, क्योंकि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की 11 सीट के लिए चुनाव को टाल दिया है।

सीनेट के चुनाव पिछले महीने हुए थे और चुनाव केपी में नहीं कराए जा सके थे, क्योंकि आरक्षित सीट पर निर्वाचित सदस्यों को शपथ नहीं दिलाने की वजह से प्रांतीय विधानसभा अधूरी है।

सीनेट के सभापति पद के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री सैयद यूसुफ रज़ा गिलानी को उम्मीदवार बनाया है। वह सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सभापति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

मोज़ाम्बिक में नाव पलटने से 91 लोगों की मौत

मापुटो
 मोजाम्बिक के उत्तरी प्रांत नामपुला में मोजाम्बिक द्वीप के पास एक नाव के पलट जाने से कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई। मोज़ाम्बिक (आरएम) ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं और अन्य 34 लोग लापता हैं। दुर्घटना में पांच जीवित बचे लोगों का भी पता चला है।

नामपुला प्रांत के राज्य सचिव जैमे नेटो के हवाले से कहा गया है कि यह एक अस्थायी नाव थी जो मोसुरिल जिले से रवाना हुई थी और इसमें कुल 130 यात्री सवार थे।
नेटो ने आरएम को बताया कि हैजा के प्रकोप के बारे में गलत सूचना के कारण फैली दहशत के कारण यात्रियों ने अपने मूल क्षेत्र को छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी नाव थी जो इतने सारे लोगों को ले जाने के लिए तैयार नहीं थी। यह एक मछली पकड़ने वाली नाव थी।

प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने अमेरिका के 16 से अधिक शहरों में रैली निकाली

वाशिंगटन
अमेरिकी राजधानी में ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और लिंकन स्मारक से लेकर ईस्ट कोस्ट में प्रतिष्ठित गोल्डन ब्रिज तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सैकड़ों समर्थकों ने आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी जीत के लिए रैलियां कीं और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के 400 से ज्यादा सीट जीतने की उम्मीद जताई।

'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूएसए' द्वारा रविवार को 'मोदी का परिवार मार्च' रैलियों का आयोजन किया गया था।

एक मीडिया विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के दोबारा चुनाव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भारत में आगामी लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने के समर्थन में 16 से अधिक शहरों में प्रमुख स्थानों पर रैलियां आयोजित की गईं।

ओएफबीजेपी-यूएसए के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने कहा, "भारत के विभिन्न राज्यों, कश्मीर से केरल और महाराष्ट्र से लेकर पूर्व का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्य अमेरिका के 16 से अधिक शहरों में प्रमुख स्थानों पर 'मोदी का परिवार' के रूप में मार्च करने के लिए जुटे।"

सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन और अटलांटा सहित 16 शहरों में मार्च आयोजित किए गए।

सैन फ्रांसिस्को से सचिन्द्र नाथ ने कहा कि मार्च ने मोदी के नेतृत्व के प्रति गहरे सम्मान और एकजुटता और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में "अबकी बार 400 पार" की सामूहिक आकांक्षा को प्रदर्शित किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी मोदी और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए।

 

 

 

About rishi pandit

Check Also

एलन मस्क हुए भारत में चुनाव के फैन; अमेरिका पर कस दिया तंज

वाशिंगटन. टेस्ला के सीईओ और डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक एलन मस्क भी भारत के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *