Sunday , November 24 2024
Breaking News

iOS 17.5 अपडेट: नए फीचर्स और अपग्रेडेशन्स का संक्षिप्त अवलोकन

हाल ही में iPhone यूजर्स को iOS 17.4 अपडेट मिला था, जिसमें खासतौर से यूरोपियन यूनियन (EU) के लिए कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए थे. आईफोन के इस अपडेट के बाद अब सबकी निगाहें iOS 17.5 अपडेट पर हैं, जो शायद जून महीने में होने वाले WWDC 2024 इवेंट से पहले आने वाला आखिरी अपडेट होगा, जहां एप्पल iOS 18 की घोषणा करेगा. 

अभी खबर है कि एप्पल यूरोपियन देशों के लिए कुछ खास फीचर्स लाना जारी रखेगा, लेकिन उम्मीद है कि अपडेट में इससे भी ज्यादा चीजें देखने को मिलेंगी. अभी iOS 17.5 का बीटा वर्जन आया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मई में आने वाले फाइनल वर्जन में क्या हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि बीटा वर्जन में क्या खास मिला है. 

iOS 17.5 बीटा वर्जन (अप्रैल 2024) से क्या उम्मीद करें

वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करना

यूरोपियन यूनियन के यूजर्स अब ऐप स्टोर पर मिलने वाले ऐप्स के अलावा सीधे डेवलपर की वेबसाइट से भी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. एप्पल पर पहले ये आरोप लगते थे कि वो ऐप डेवलपर्स से ज्यादा फीस लेता है और सुरक्षा के नाम पर ऐप्स को दूसरी जगहों से डाउनलोड होने नहीं देता. लेकिन यूरोपियन यूनियन के नियमों की वजह से एप्पल को ये पाबंदी हटानी पड़ी है. फिलहाल, सिर्फ यूरोप में रहने वाले बीटा टेस्टर्स ही वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

ट्रैकिंग डिवाइस को बंद करने का ऑप्शन 

एप्पल और गूगल इस बात को लेकर कुछ करने जा रहे हैं कि कैसे AirTags का इस्तेमाल लोगों को उनकी जानकारी के बिना ट्रैक करने के लिए किया जा रहा है. iOS 17.5 बीटा वर्जन में Find My ऐप के कोड से पता चलता है कि अगले महीने iPhone यूजर्स को न सिर्फ एप्पल के AirTags बल्कि दूसरे ट्रैकिंग डिवाइस को भी बंद करने का ऑप्शन मिल सकता है.

डिजाइन में कुछ बदलाव

बताया जा रहा है कि iOS 17.5 बीटा वर्जन में Apple Books ऐप, होम स्क्रीन पर Podcast विजेट जैसी चीजों के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं. अभी iOS 17.5 बीटा वर्जन की शुरुआत है और उम्मीद है कि अगले कुछ बीटा वर्जन्स में और भी फीचर्स आएंगे, उसके बाद ही मई में फाइनल अपडेट सबको मिलना शुरू होगा.

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *