सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय क्षेत्र-9 सतना में अभ्यर्थितों से नाम वापसी के लिये नामांकन पत्र 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की समय-सीमा पूरी होने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अपरान्ह 3 बजे के बाद रिटर्निंग आफीसर द्वारा 8 अप्रैल को ही उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। सतना संसदीय क्षेत्र में नामांकन पत्र भरने का क्रम 28 मार्च से शुरू हुआ। नामांकन पत्र 4 अप्रैल तक दाखिल किए गए। इस अवधि में 22 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। संवीक्षा के दौरान 20 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधि-मान्य पाए गए। 2 नामांकन पत्र अविधि-मान्य होने पर निरस्त किए गए।
मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 एवं 14 अप्रैल को
सतना 7 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 एवं 14 अप्रैल 2024 को दो पालियों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1, व्यंकट क्रमांक-2 सतना एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में दो पालियों में आयोजित होगा। मतदान दलों को प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने आयुक्त नगर पालिक निगम सतना को प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल, बैठक व्यवस्था, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि मतदान दलों के अधिकारी क्रमांक-2 एवं 3 को अधीनस्थ अमले द्वारा फार्म 12(ए) का वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ फॉर्म की पूर्ति पश्चात संबंधित कर्मचारियों से वापस प्राप्त करें।
गौरतलब है कि मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 27 और 28 मार्च को संपन्न हो चुका है। प्रशिक्षण में मतदान दल के अधिकारियों को फॉर्म 12(ए) उपलब्ध कराया गया था। लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा प्रथम प्रशिक्षण में फॉर्म भरकर जमा नहीं किया गया है। कलेक्टर ने ऐसे सभी अधिकारियों से कहा है कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म 12(ए) भरकर जमा करना सुनिश्चित करें। फार्म में चाही गई जानकारियां स्पष्ट रुप से अंकित करें।
प्रशिक्षण स्थल पर समुचित व्यवस्थायें करने के निर्देश
लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 एवं 14 अप्रैल 2024 को दो पालियों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1, व्यंकट क्रमांक-2 सतना एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में दो पालियों में आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर पालिक निगम सतना को सभी प्रशिक्षण स्थलों पर एवं प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में आवश्यकतानुसार पेयजल, विद्युत सहित साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण कक्षाओं में प्रोजेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
सीएमएचओ तैनात करें मेडीकल टीम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में शामिल होने वाले अधिकारियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना को मेडीकल किट के साथ मेडीकल टीम तैनात करने के निर्देश दिये हैं।
Tags #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarhindinewsup #bhaskarnewshindi #election #electionnews #mp #mpnews #mpvindhyanews #satna #satnaelectionnews #satnampnews #satnanews
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …