Monday , November 25 2024
Breaking News

नवादा की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी एक ओर अपनी अगली सरकार के लिए एजेंडा बताया

नवादा
नवादा की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी एक ओर अपनी अगली सरकार के लिए कॉन्फिडेंट दिखे तो अपने विरोधियों की बखिया उघारते रहे। उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ बल्कि  सतत मेहनत के साथ काम करने के लिए पैदा हुआ है। लगे हाथ उन्होंने अपनी तीसरी सरकार का एजेंडा भी घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि दस साल में जो काम हुए वे ट्रेलर हैं, अभी असली काम तो बाकी है जो अगले कार्यकाल में पूरा करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि कई एजेंसियों और मीडिया के सर्वे में  बता दिया गया है कि एनडीए को आप लोग  400 से ज्यादा सीटें देने वाले हैं। इस पर विपक्षी गठबंधन के लोग कहते हैं कि अब मोदी मेहनत क्यों कर रहे हैं। इतना आपका नाम हो गया अब तो आराम कर लो। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि हम मेहनत इसलिए करते हैं ताकि आप से मुलाकात हो, आपके दर्शन होते रहें। नरेंद्र मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि मोदी सतत मेहनत करने के लिए जन्म लिया है। अब तक बहुत कम हुए। लेकिन हमारा मन कहता है कि यह तो अभी ट्रेलर है। हमें रुकना नहीं है।  विकास की गति को टॉप गियर में ले जाना है। अभी तो हम रनवे पर हैं। हमें नई ऊंचाइयों पर जाना है और बहुत काम करना है। अपने देश को, बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम संकल्पित हैं।

बिहार की जनता को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की भी योजना बता दी। कहा कि गांव के 3 करोड़ बहनो को  लखपति दीदी बनाना है। हम गरीब परिवारों की समस्याओं को समझते हैं इसलिए कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के बिजली बिल को शून्य करना चाहते हैं। हमने जो आप लोगों को गारंटी दी है उसे पूरा करना है। पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी कांग्रेस वालों को और इंडी गठबंधन को परेशान कर रही है।  उनके एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी जी आपको जो गारंटी देता है उस पर बैन लगना चाहिए। हमारे विपक्षी मोदी की गारंटी से घबरा गए हैं। वह हमें 24 घंटे काम करने पर भी रोकते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी इसलिए गारंटी देता है कि हमारे पास 24 घंटे काम करने की ताकत है।  मोदी की नियत बिल्कुल साफ है मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वह गारंटी पूरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है।

About rishi pandit

Check Also

कोरोना महामारी के बाद मंकीपॉक्स संक्रमण ने भी लोगों को खूब परेशान किया, कई देशों में फिर बढ़ने लगे उसके मामले

नई दिल्ली पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के कई देशों में संक्रामक बीमारियों के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *