Monday , December 23 2024
Breaking News

Til Sakranti: कल मनेगी तिल संक्रांति, माताएं रखेंगी व्रत

Til Sakranti:digi desk/BHN/ माघ माह की कृष्ण पक्ष चतुर्थी यानी 31 जनवरी को तिल संक्रांति आस्था के साथ मनाई जाएगी। इस मौके पर माताएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए व्रत रखेंगी। फिर शाम को चंद्रमा के दर्शन कर उन्हें अर्घ्य देकर अपने व्रत का परायण करेंगी।

महिलाएं व्रत की तैयारियां एक दिन पहले से शुरू कर चुकी हैं। शहर के शनिचरी, गोलबाजार और चांटीडीह समेत अन्य प्रमुख बाजारों में पूजन व व्रत की सामग्रियों की बिक्री होती रही। यहां पहुंचकर पूजन सामग्रियां खरीदती रहीं। इससे बाजारों में खासी चहल -पहल रही। अब 31 जनवरी को महिलाएं सुबह से ही व्रत शुरू कर देंगी। शाम तक वे उपवास करेंगी। इसके बाद पूजन की विधि पूरी करेंगी।

चतुर्थी की चंद्रमा के उदय होने पर वे उन्हें कलश में जल लेकर अर्घ्य देंगी। साथ ही अपनी संतान की दीर्घायु की कामना करेंगी। साथ ही भगवान गणेश को तिल और गुड़ से बने मिष्ठान्न का भोग अर्पित करेंगी। इसके साथ ही व्रत पूर्ण हो जाएगा। फिर स्वयं प्रसाद ग्रहण कर परिवार के सदस्यों में भी उसका वितरण करेंगी।

यह है व्रत का महत्व

वैसे तो गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह में आता है जिसमे भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों तक पूजन किया जाता है। यह व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। लेकिन, माह गणेश चतुर्थी प्रति माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भी मनाई जाती है। इस तरह पूरे साल में 24 गणेश चतुर्थी यानी संकष्ठी चतुर्थी मनती है। उनमें से माघ माह की चतुर्थी को बहुत खास माना जाता है।

इसे तिल संकष्टी, तिलकुट चौथ और तिल सकराएत भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान सभी कष्टों से हमे मुक्ति दिलाते हैं। पंचांग के अनुसार बार 31 जनवरी को रात्रि 8.24 बजे चतुर्थी तिथि शुरू होगी और एक फरवरी को शाम 6.24 बजे समाप्त होगी।

यह है कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, संकष्ठी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान के जीवन पर आया सबसे बड़ा संकट टला था। इसलिए इसका नाम सकट चौथ पड़ा है। माता पार्वती एक बार स्नान करने गईं थीं। स्नान घर के बाहर उन्होंने अपने पुत्र भगवान गणेश को खड़ा किया और उन्हें रखवाली का आदेश देते हुए कहा कि जब तक मैं स्नान कर स्वयं बाहर न आऊं किसी को भीतर आने की अनुमति मत देना।

गणेशजी अपनी माता की बात मानते हुए बाहर पहरेदारी करने लगे। उसी समय भगवान शिव माता पार्वती से मिलने के लिए आ गए। भगवान गणेश ने उन्हें द्वार के बाहर ही रोक दिया। इससे गुस्से में आकर उन्होंने गणेशजी पर त्रिशूल से वार कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया।

आवाज सुनकर माता पार्वती बाहर आईं तो देखा कि गणेशजी की गर्दन कटी हुई है। यह देखकर वे रोने लगीं और उन्होंने भगवान शिव से कहा कि गणेशजी को पुनर्जीवित कर दें। ऐसे में भगवान शिव ने हाथी का सिर लेकर गणेशजी के शरीर पर लगा दिया। इस तरह भगवान गणेश को नया जीवन मिला। तब से महिलाएं बच्चों की खुशहाली और दीर्घायु के लिए माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का व्रत करती हैं।

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *