Monday , November 25 2024
Breaking News

वीआईपी के मुकेश सहनी को आखिरकार ठौर मिल गया, राष्ट्रीय जनता दल ने उनसे डील कर ली, राजद ने दी तीन सीटें

पटना
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी को आखिरकार ठौर मिल गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन में से किसी से शुरुआती तौर पर उनकी बात नहीं बन सकी थी। अब राष्ट्रीय जनता दल ने उनसे डील कर ली है। राजद ने अपने कोटे से वीआईपी को तीन सीटें दे दी हैं। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी खगड़िया से पिछली बार लोकसभा चुनाव हार गए थे। इस बार यह सीट सीपीएम के खाते में चली गई है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को राजद अपने कोटे से तीन सीटें दे रहा है- झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा की। पिछली बार भी वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा था और उसे तब भी तीन सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिली थीं।
 
तेजस्वी ने बताया- विधानसभा में भी देंगे सम्मान
संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आप जो देख रहे हैं, वह भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण चित्र है। राजनीतिक तौर पर काफी मजबूत और भविष्य के गठबंधन को लेकर मुकेश सहनी आए हैं। हम इनका स्वागत करते हैं। भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार के विधानसभा के लिए भी है। विधानसभा के चुनाव में भी हमलोग इनका सम्मान करेंगे।

सहनी बोले- भाजपा ने हमारे विधायक खरीदे थे
मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमलोग इंडी गठबंधन के साथ आए हैं। हमलोग लालू प्रसाद की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं। आपने देखा कि किस तरह से भाजपा ने हमारे विधायकों को खरीद लिया। हमारे सहयोग से सरकार बनाई और हमें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद हमलोग गांव-गांव घूमे जनता के बीच गए। सहनी ने निषाद समाज को आरक्षण देने की बात कही। मैं कर्पूरी और लालूजी के रास्तों पर चलने के लिए इंडी गठबंधन में आया हूं। हमलोग चालीस के चालीस सीटों जीतेंगे। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार और स्वास्थ्य की बात करते हैं, लेकिन आज गरीब के पास रोजगार नहीं है। उनका इलाज नहीं हो पा रहा है।

तेजस्वी ने कहा- मेरा दावा है, बिहार चौंकाएगा
तेजस्वी ने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी। मैं फिर दोहरा रहा कि इस बाद बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा। भाजपा के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। शांति को भंग करना चाहते हैं। भाजपा के मंत्री प्रेम कुमार के सामने भाजपा के वरीय नेता के कहा कि हमें चार सौ सीट चाहिए और हमलोग देश का संविधान खत्म देंगे। बाबा साहब के लिखे संविधान को भाजपा वाले खत्म करना चाहते हैं। इनका एजेंडा ही देश में तानाशाही लागू करना है। यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी दक्षिण भारत और राजस्थान में भाजपा ने ऐसा बयान दिया है। भाजपा वाले डर से ऐसा बयान दे रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसा,पांच मरे,पांच घायल

हरदोई मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सोमवार की तड़के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *