Monday , November 25 2024
Breaking News

टी20 महिला विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर: युगांडा की टीम घोषित, मबाबाज़ी को मिली कमान

कंपाला
युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) ने 19 अप्रैल से 2 मई तक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में होने वाले टी20 महिला विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए अंतिम टीम की घोषणा कर दी है। मुख्य कोच लॉरेंस सेसेमातिम्बा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने जेनेट मबाबाज़ी को कप्तान और रीता मुसामाली को उप कप्तान चुना है।

युगांडा की टीम क्वालीफायर में विश्व कप के लिए जगह बनाने की कोशिश करेगी जिसमें वे श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका, थाईलैंड और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप ए में हैं। मेजबान संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, नीदरलैंड, वानुअतु और जिम्बाब्वे ग्रुप बी में हैं। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, और दो फाइनलिस्ट इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले टी20 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

कोच सेसेमातिम्बा ने सिन्हुआ को बताया कि भारत में प्रशिक्षण शिविर और घाना में अफ्रीकी खेलों में खेलने से टीम को अच्छा आकार लेने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, टीम ने खेल का काफी अभ्यास किया है और हमारे पास कुछ चीजों को सुधारने और वैश्विक क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहने के लिए कुछ दिन हैं। वहीं, मबाबाज़ी ने कहा, मुझे खुशी है कि कोच और अन्य सदस्यों ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे टीम का कप्तान नियुक्त किया। मैं सकारात्मक परिणाम पाने के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर कड़ी मेहनत करूंगी। युगांडा की टीम 19 अप्रैल को यूएई के लिए निकलेगी। इसके बाद वानुअतु और यूएई के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।

युगांडा की महिला टीम इस प्रकार है:
जेनेट मबाबाज़ी (कप्तान), रीता मुसामाली (उप कप्तान), कॉन्सी अवेको, केविन अविनो, स्टेफ़नी नैम्पिना, इमाकुलेट नाकिसुयी, एवलिन एनीपो, सारा अकीतेंग, फियोना खुलूमे, प्रोस्कोविया अलाको, ग्लोरिया ओबुकोर, एस्तेर इलोकु, लोर्ना अयात, मालिसा एरियोकोट, सारा वलाज़ा।

 

About rishi pandit

Check Also

मुशफिकुर वेस्टइंडीज वनडे के लिए उपलब्ध नहीं, नजमुल का खेलना संदिग्ध

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि अनुभवी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *