Karnataka:digi desk/BHN/ कर्नाटक (Karnataka) की सियासत में एक बार फिर खलबली मच गई है। लेकिन इस बार मामला बड़ा ही शर्मनाक है। इसका कारण कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ (Congress MLC Prakash Rathod) और उनका वायरल वीडियो है। दरअसल राठौड़ पर विधान परिषद कार्यवाही के दौरान मोबाइल में अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगा है। भाजपा इस बात पर हमलावर हो गई है और कांग्रेस एमएलसी के इस्तीफे की मांग कर रही है। कुछ कन्नड भाषा के न्यूज चैनलो के अनुसार कांग्रेस नेता प्रकाश राठौड़ विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान अश्लील सामग्री देख रहे थे।
समाचार चैनलों ने ब्लर करके वीडियो भी टेलीकास्ट किया है। जिसमें राठौड़ को कार्यवाही के दौरान कुछ दृश्य सामग्री को स्क्रॉल करते दिखाया गया है। बीजेपी ने उनके निलंबन की मांग की है। भाजपा नेता नेता एस प्रकाश ने कहा कि इस मामले को स्पीकर के सामने भी उठाया जाएगा।
कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछना चाहते थे और मोबाइल पर सवाल ढूंढ रहे थे। अपनी सफाई में राठौड़ ने कहा कि उनके मोबाइल की मेमोरी फुल थी। इसलिए वो कुछ फाइलें डिलीट कर रहे थे। आपने जो देखा या दिखाया है वह मुझे नहीं पता। मैं ऐसी चीजें कभी नहीं करूंगा ना देखूंगा। बता दें इससे पहले भी 2012 में कर्नाटक में ऐसा मामला सामने आ चुके है। तब भारतीय जनता पार्टी के तीन मंत्री भी मोबाइल पर पोर्नोग्राफिक सामग्री देखते पकड़े गए थे। बाद में तीनों मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था।