Thursday , January 16 2025
Breaking News

रायपुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री रहा, छत्तीसगढ़ में 6 अप्रैल से बारिश के आसार

रायपुर
प्रदेश भर में चिलचिलाने वाली गर्मी शुरू हो गई है और दोपहर की तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलने से आम लोन हलाकान होने लगे है। प्रदेश भर में डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा और एआरजी डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा,जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढता जा रहा है।
 

इसके चलते ही आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि छह अप्रैल से प्रदेश में बारिश के आसार है। मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज धूप अब चुभने लगी है और गर्म हवाओं के चलते उमस भी काफी बढ़ गई है। अधिकतम तापमान के साथ ही अब न्यूनतम तापमान में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा।
 
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अप्रैल के साथ ही मई व जून का महीना भी तपाएंगे, हालांकि बीच-बीच में मौसम का मिजाज बदलने से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस वर्ष अप्रैल व मई में अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभावित है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में पांच किलो का प्रेशर आईईडी किया डिफ्यूज, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था मकसद

जगदलपुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *