- खनन माफिया पर नकेल कसने वाली महिला आइपीएस थी टारगेट पर
- डंपर चालक फालो कर लोकेशन करता था साझा
- लोकेशन मिलने पर रुक जाते थे डंपर
Madhya pradesh gwalior gwalior news ips cracked down on mining mafia in gwalior was target morena driver use follow and share location: digi desk/BHN/ग्वालियर/ ग्वालियर और चंबल अंचल में खनन माफिया अब इतना हावी हो चुका है कि उन पर नकेल कसने वाले अफसरों की निगरानी कर रहा है। वह किस रास्ते जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं और कब थाने आ रहे हैं। अफसरों की गाड़ी की पल-पल की लोकेशन साझा करने वाला एक डंपर चालक पकड़ा गया है। जो महिला आइपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन क्रशर संचालक व ओवरलोड, बिना रायल्टी के रेत-गिट्टी लेकर चलने वाले वाहन चालकों को साझा करता था। उसके खुद के 9 डंपर चलते हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने लोकेशन के नाम से वाट्स एप ग्रुप भी बना रखा था।
लोकेशन मिलने पर रुक जाते थे डंपर
बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल ने ओवरलोड और बिना रायल्टी के रेत, गिट्टी लेकर चलने वाले ट्रक-ट्रैक्टर चालकों पर लगातार कार्रवाई की है। इससे अब क्षेत्र में ओवरलोड वाहन चलना बंद हो गए हैं। महिला आइपीएस जब थाने में होती हैं तो यह लोग गाड़ियां निकालते हैं। जैसे ही थाने से निकलती हैं तो गाड़ियां रोक दी जाती हैं।
फिल्मी स्टाइल में आइपीएएस की रेकी
महिला आइपीएस की गाड़ी को पिछले करीब 8 दिन से एक डंपर मालिक अपनी कार से फालो कर रहा था। उसकी कार एमपी07 सीडी 0638 लगातार महिला आइपीएस की सरकारी गाड़ी के आसपास चलती थी तो बीती रात उसे पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो वह बोला कि वह क्रशर संचालक व वाहन चालकों को उनकी लोकेशन साझा करता था। जिससे वह जिस रास्ते से गुजर रही हैं, उस रास्ते से डंपर, ट्रैक्टर चालक न गुजरें। इसके एवज में उसे पैसे मिलते थे। पकड़े गए आरोपित का नाम आमिर खान है। उसके 9 डंपर चलते हैं। वह मूल रूप से मुरैना का रहने वाला है।