Saturday , October 5 2024
Breaking News

पेड़ से लटकी मिली बालिका, सर्व आदिवासी समाज बोला- बाहरी लोगों से फैल रहा अपराध

बीजापुर.

तुमनार रोड पर आईटीआई के पास रविवार को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटकता मिला था। परिजनों ने बालिका की आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए सर्व आदिवासी समाज के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मृतका के घर पहुंचकर अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुआ तथा घटना की जानकारी जुटाई गई है।

जग्गू राम तेलामी ने बताया कि मृतका (17)  निवासी चिन्नाकोड़ेपाल की रहने वाली है तथा यहां बीजापुर में अपनी मौसी के यहां रहती थी। परिजनों के अनुसार शनिवार को किसी से फोन में बात करके घर से निकली थी और एक बजे के करीब अपनी सहेली से बात कर फोन काट दिया था। इसके बाद से उसका फोन स्विचऑफ आ रहा था। रविवार को परिजनों को सूचना मिली की तुमनार रोड कोकड़ा पारा के पास शव लटका हुआ है। जग्गू राम तेलामी ने कहा कि बीजापुर में परदेशियों की बढ़ती संख्या के चलते जिले अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। आदिवासी युवतियों को कथित तौर पर प्रेमजाल में फंसाकर उनकी इज्जत-आबरू के साथ खिलवाड़, शादी का झांसा देकर उनकी जमीनों पर कब्जा करने जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जग्गू राम तेलामी ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज बीते वर्षों में यहां फर्जी तरीके से आदिवासी जमीनों के मालिक बने बैठे लोगों की जांच के साथ 17 वर्षीय आदिवासी बालिका के आत्महत्या मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।

About rishi pandit

Check Also

बोरियाखुर्द में 55 फीट का रावण व 40-40 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण का होगा दहन

रायपुर बोरियाखुर्द खेल मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव की तैयारी में मोहल्ले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *