Thursday , May 2 2024
Breaking News

आज से पेयजल वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव, अब शहरवासियों को एक दिन छोड़कर होगा जलप्रदाय

उज्जैन

 शिप्रा नदी में बार-बार प्रदूषित कान्ह नदी का पानी मिलने से जलप्रदाय व्यवस्था मे आ रहे व्यवधानों से शहर की पेयजल व्यवस्था बाधित हो रही है। इसके कारण प्रतिदिन जलप्रदाय में शहर की संपूर्ण टंकियों को एक साथ भरने में आ रही समस्या के दृष्टिगत तथा ग्रीष्म ऋतु में शहरवासियों को पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त नगर पालिका निगम उज्जैन एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई पेयजल समीक्षा में यह निर्णय लिया गया है कि आज  1 अप्रैल 2024 से संपूर्ण शहर में प्रतिदिन के स्थान पर एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जाएगा।

इस क्रम में 1 अप्रैल 2024 को उज्जैन उत्तर क्षेत्र में निर्धारित समय प्रातः 7:30 से 8:30 तक तथा 2 अप्रैल 2024 को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रातः 5:30 से 6:30 तक जलप्रदाय किया जाएगा तथा आगामी आदेश तक इसी क्रम में जलप्रदाय जारी रहेगा। इंदिरानगर (वार्ड क्रमांक 16 को छोड़कर) खिलचीपुर और कानीपुरा टंकी तथा वार्ड क्रमांक 2 के डायरेक्ट सप्लाई वाले क्षेत्रों में उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के साथ-साथ जलप्रदाय किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

MP: खजुराहो में इटली से आई पर्यटक युवती से ठगी, 100 यूरो लेकर युवक फरार

Madhya pradesh chhatarpur mp news tourist girl from italy was cheated in khajuraho young man …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *