बेगूसराय.
घटना बलिया थाना क्षेत्र के मनशेरपुर गांव की है। मृत छात्रा की पहचान मनशेरपुर गांव के रहने वाले अमरजीत कुमार महतो की पुत्री लाड़ली कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया है कि रविवार के दिन लाडली कुमारी गांव का ही एक बच्ची के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने के बाद मां और दादी ने लाडली कुमारी को डांट फटकार लगाई थी।
इसी डांट फटकार से नाराज होकर लाडली कुमारी ने घर में ही गले में दुपट्टा बांधकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने बताया है कि नीचे में काफी खोजबीन की गई, लेकिन लाडली कुमारी नहीं मिल पाई। जब छत के ऊपर वाले रूम में जाकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था। परिजनों के द्वारा जब दरवाजा बाहर तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो लाडली कुमारी फंदे से लटकी हुई मिली। परिजनों ने आनन फानन में फंदे से नीचे उतारा तब तक में लाडली कुमारी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों ने बलिया थाना पुलिस को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।