Friday , May 17 2024
Breaking News

आंसर शीट में कुछ भी नहीं लिखने वाले 30 बच्चों को किया गया फेल : प्राचार्य

जगदलपुर

केंद्रीय विद्यालय स्कूल में एक साथ 30 बच्चों को फेल कर दिए जाने पर पालकों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया है। पालकों का आरोप है कि उनके बच्चों को जानबूझकर तीन सब्जेक्ट में फेल किया गया, जिसके बाद अब सभी फेल बच्चों को टीसी थमाया जा रहा है। पालकों ने दोबारा आंसर शीट जांच के साथ फेल करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य आरके असलानी का कहना है कि 11वीं कक्षा के कॉमर्स सब्जेक्ट में कुल 55 बच्चे हैं, जिनमें 15 बच्चे पास और 30 बच्चे फेल हुए हैं। बच्चों ने आंसर शीट में कुछ भी नहीं लिखा है, जिसकी वजह से उन्हें फेल किया गया है। शिक्षक पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। प्राचार्य ने कहा कि पालकों की कहने पर वह बच्चों के आंसर शीट को सार्वजनिक कर सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढने वाले कॉमर्स सब्जेक्ट के छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा देने के बाद रिजल्ट लेने स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्हें पता चला कि 30 बच्चों को फेल कर दिया गया है, वहीं 10 बच्चे सप्लीमेंट्री आए हैं, केवल 15 बच्चों को ही पास किया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को फेल किए जाने से पालक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा मचाने लगे। पालकों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजेश कुमार ने जानबूझकर उनके बच्चों को तीन विषय में फेल किया है। इससे पहले भी शिक्षक की शिकायत प्रिंसिपल से की गई थी, उसके बावजूद शिक्षक लगातार छात्र-छात्राओं से बुरा बर्ताव करने के साथ फेल कर देने की धमकी दे रहा था। पालकों ने प्राचार्य से मांग की है कि फेल हुए सभी बच्चों के आंसर शीट दोबारा जांच किया जाए। हालांकि मामले में शिक्षक राजेश कुमार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

About rishi pandit

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन

रायपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का कल रात निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *