Saturday , June 28 2025
Breaking News

MP: जीजा साली के प्रेम में पति की मौत, परिजनों का आरोप- दोनों ने मिलकर की हत्या

Madhya pradesh shajapur shajapur husband s death due to love of brother in law and sister in law: digi desk/BHN/शाजापुर/ शाजापुर जिला मुख्यालय पर प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और उसके प्रेमी जीजा ने मिलकर पति को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी। इसको लेकर मृतक के परिजन थाना कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक की पत्नी और मृतक के साढू भाई के अवैध संबंधों के चलते भाई को जहर खाने की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दोनों ने मिलकर ही मेरे भाई की हत्या की है।

बताया जा रहा है कि जीजा और साली के प्रेम प्रसंग के चलते साली के पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक दिनेश के भाई मेहरबान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृतक दिनेश की पत्नी और उनके साढू का कई बार फोन आया कि इन्हें यहां से ले जाओ वरना मैं इनको जान से मार दूंगी। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद तो हर घर में चलते हैं इसलिए उस पर उन्होंने ज्यादा जोर नहीं दिया, लेकिन जैसे ही दिनेश ने जहर खाया उसे तुरंत पत्नी ही उपचार के लिए इंदौर के अस्पताल में लाई। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। जिस पर मेहरबान इंदौर पहुंचा। तभी से मेहरबान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है वहीं उसे गलत मामले में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है। मेहरबान ने अपने परिवार के लोगों के साथ शाजापुर के कोतवाली थाने पहुंचकर मृतक की पत्नी और उसके जीजा के खिलाफ अवैध संबंधों के चलते भाई की हत्या करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में मामला पंजीकृत कर मामले को जांच में लिया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर मामला क्या है।

About rishi pandit

Check Also

सब देखते रहे और बेटी की गर्दन रेतता रहा हैवान, किसी ने नहीं रोकी उसकी मौत

नरसिंहपुर नरसिंहपुर शहर के बीचों बीच सिविल लाइन क्षेत्र में बने जिला अस्पताल में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *