Wednesday , January 15 2025
Breaking News

National: PM मोदी मेरठ में बोले- जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मैंने पूजा

National general pm modi gears up for the first phase in up will make election conch sound in meerut in some time jayant choudhary present: digi desk/BHN/मेरठ/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा 2024 चुनाव का शंखनाद उत्तर प्रदेश के मेरठ से कर किया है। उन्होंने एनडीए की विशाल जनसभा के संबोधन की शुरुआत राम राम से की। उन्होंने कहा कि मेरठ वीरों की धरती है। बाबा औघड़नाथ का आशीर्वाद इस धरती को मिला है। इस धरती ने कई वीर सपूत दिए हैं, जिनमें चौधरी चरण सिंह प्रमुख हैं। भारत सरकार ने उन्हें हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि भारत का विकास करने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है।

भारत बनेगी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गये। मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा।

हम बना रहे पांच साल का रोडमैप

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो रही है। हम अगले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं। हम अपने अगले कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लिए जाने वाले बड़े निर्णयों पर काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में विकास की जो गति बनी है, वह और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी।

राममंदिर अब है हकीकत

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, कई असंभव प्रतीत होने वाले मील के पत्थर हासिल किए गए हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना नामुमकिन लगता था, लेकिन अब ये हकीकत है और हर दिन लाखों लोग वहां जाते हैं। इस बार अवध में भव्य होली मनाई गई और रामलला ने भी होली खेली।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *