भारत की लीडिंग डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है। भारत ने हाल ही में यूपीआई पेमेंट को इंटरनेशनल मार्केट तक बढ़ाने का फैसला किया था। अब इसी क्रम में फोनपे ने दुबई में अपना बिजनेस बढ़ा दिया है। अब आप UAE में आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। इसको लेकर फोनपे ने दुबई के लीडिंग बैंक Mashreq के साथ पार्टनरशिप भी की है। अगर आप दुबई घूमने जा रहे हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, इससे सीधा पेमेंट हो जाएगी।
फोनपे के इंटरनेट पेमेंट सीईओ रितेश राय ने इस खास मौके पर कहा कि इस पार्टनरशिप के साथ कस्टमर आसानी से विदेश में पेमेंट कर पाएंगे। इन दिनों कई लोग दुबई घूमने जाते हैं, अब उन्हें इससे काफी मदद मिलने वाली है। इसके लिए NEOPAY टर्मिनल का यूज किया गया है। दुबई की कई रिटेल शॉप्स पर NEOPAY का एक्सेस है। एंटरटेनमेंट वैन्यू समेत कई खास जगहों पर आपको ये पेमेंट मोड नजर आता है।
यानी पेमेंट करने के लिए आपको कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है। आपको सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होगा और किसी पर भी आसानी से पेमेंट हो जाएगी।
कैसे कर पाएंगे पेमेंट-
पेमेंट करने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होगी। आपको सिंपल QR Code स्कैन करना होगा और अमाउंट फिल करना होगा। एक बार पेमेंट करने के बाद आपको कुछ नहीं करना होगा। क्योंकि आपके अकाउंट से पेमेंट रुपए में कटेगी और वहां लोकल करेंसी में नजर आएगी। यहीं पर आपको एक्सचेंज रेट भी नजर आएगा। स्टेटमेंट में भी ये आपको बिल्कुल क्लियर नजर आएगा।
यहां तक कि ये सर्विस उन यूजर्स को भी मिलने वाली है जो NRI हैं और UAE का मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं। उन्हें इसका यूज करने के लिए फोनपे ऐप डाउनलोड करनी होगी और वह इससे अपने अकाउंट को कनेक्ट कर सकेंगे।