Wednesday , November 27 2024
Breaking News

Mahakal Temple: प्राथमिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा- केमिकल युक्त गुलाल से लगी थी आग, सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

  1. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी थी आग
  2. प्राथमिक रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई
  3. जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज से सबूत मिले हैं

Madhya pradesh ujjain mahakal temple fire news preliminary report revealed fire was caused by chemical laced gulal action will be taken against security agency employees: digi desk/BHN/उज्जैन/ महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने के मामले में प्राथमिक जांच रिपोर्ट कलेक्टर नीरज सिंह को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में केमिकल युक्त गुलाल से आग लगने की पुष्टि हुई है। मामले में सुरक्षा एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को दोषी पाया गया है। इन्हें गुलाल भीतर जाने से रोकना था। इन कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गत सोमवार को धुलेंडी(रंग पर्व) के दिन भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग की मजिस्ट्रियल जांच की गई थी। जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि आग केमिकलयुक्त गुलाल उड़ाने से ही भभकी थी। जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज से इसके सबूत मिले हैं।

20 लोगों के बयान दर्ज
जांच समिति में शामिल अधिकारियों ने मंदिर कर्मचारियों, पुजारियों, सेवकों सहित 20 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। गुलाल के नमूने लेकर इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इस बीच दर्शनार्थियों को भीतर भेजने से पहले मोबाइल आदि सख्ती से बाहर ही रखवाया जा रहा है। नंदी हाल में फिलहाल प्रवेश रोका गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने यह तय किया है कि शनिवार 30 मार्च को रंग पंचमी पर भगवान को एक लोटा रंग अर्पित किया जाएगा। यह टेसू के फूलों और केसर से बना हुआ होगा।

About rishi pandit

Check Also

बीआरटीएस के जंक्शनों पर ब्रिज के लिए जल्दी शुरू होगा सर्वे

इंदौर इंदौर के बीआरटीएस को प्रदेश सरकार ने हटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मोहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *