Thursday , January 16 2025
Breaking News

IPL 2024 का आठवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा

हैदराबाद
IPL 2024 का आठवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हारकर यहां पहुंची हैं। एसआरएच को केकेआर और एमआई को जीटी ने हराया था। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों टीमें खाता खोलना चाहेंगी। इस बीच जान लीजिए कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा। पहले बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन की तो पैट कमिंस की कप्तानी वाली ये टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। वानिंदु हसरंगा अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मार्को यानसेन के साथ ही जाना पड़ेगा। एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और टी नटराजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन (इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक शर्मा)

वहीं, अगर बात मुंबई इंडियंस की करें तो उनके लिए सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में नमन धीर को एक और मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि पहले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन बल्लेबाजी में किया था। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस खेलते हुए नजर आएंगे। कोई अन्य बदलाव शायद ही टीम में होगा।  

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड (डेवाल्ड ब्रेविस)

हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2024 का ये पहला मुकाबला होगा। ये मैदान भी हाई स्कोरिंग वेन्यू में गिना जाता है, क्योंकि पिछले सीजन में यहां पार स्कोर 180 प्लस था। ऐसे में दोनों टीमों की दमदार बैटिंग लाइनअप को देखते हुए यहां रनों का अंबार लगने की पूरी संभावना है।
 
हैदराबाद का मौसम
हैदराबाद के अगर मौसम की बात करें तो यहां भी गर्मी देखने को मिलेगी। जिस समय मैच शुरू होगा, उस समय तापमान 34 डिग्री के आसपास होगा। थोड़े बहुत बादल छाने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना शून्य मात्र है। ऐसे में मैच में किसी तरह का खलल नहीं पड़ेगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे तापमान नीचे आएगा, लेकिन फिर भी ज्यादा ओस गिरने की संभावना नहीं है।

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *