जयपुर.
जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए सुनील शर्मा की टिकट वापसी बाद सुनील के दिल का दर्द उभरकर आने लगे हैं। उन्होंने नया बयान देकर बवाल खड़ा करने की तैयारी कर ली है।
कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट देने के बाद पूर्व में प्रत्याशी घोषित किए गए सुनील शर्मा ने मांग की है कि शशि थरूर भी अपना टिकट वापस करें। शर्मा ने कहा कि शशि थरूर जैसे लोगों ने पार्टी मे सिर्फ शहद चाटा है। उन्होंने कहा कि थरूर जैसे लोग सिर्फ मक्खन का मजा लेते हैं परंतु मेरा परिवार और हम छाछ हैं, जिसमें से मक्खन निकलता है। अब अगर उन्हें हमें छाछ देने में भी दिक्कत है तो इसका मुझे अफसोस है। उन्होंने कहा कि जिस कथित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण मुझ पर आरोप लगे हैं, उस पर तो शशि थरूर भी जाते रहे हैं तो फिर इस लिहाज से थरूर को भी अपना टिकट वापस करना होगा। शर्मा बोले, अगर थरूर अपना टिकट वापस नहीं करते हैं तो मैं इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बड़े नेताओं ने एक साजिश के तहत 1 करोड़ रुपये खर्च कर मेरा माहौल बिगाड़ा है, जिसमें शशि थरूर भी शामिल रहे हैं। यह लोग कांग्रेस को गांधी और नेहरू की विचारधारा से दूर कर रहे हैं। चुनावों को लेकर शर्मा ने कहा कि टिकट कटने की मेरे मन मे कोई टीस नहीं है परंतु मेरे समर्थक इससे नाराज हैं। मैं उनको समझाने का प्रयास करूँगा कि वो कांग्रेस का साथ दें।
शर्मा ने कहा कि आगामी रणनीति के तहत FIR दर्ज करवाकर उन लोगों पर कार्रवाई करूंगा, जिन्होंने मेरे और मेरे परिवार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।