Thursday , September 19 2024
Breaking News

MP: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत

Madhya pradesh mandla mandla road accident trolley hit bike husband wife and two children died in accident: digi desk/BHN/मंडला/अंजनिया/ मंडला जिले के बम्हनी थाना अंतर्गत अंजनिया चौकी क्षेत्र के एनएच30 में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्राले की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी और उनके दो बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम की बताई गई है। बताया गया है ट्राला क्रमांक एचआर67ई5813रायपुर मार्ग से जबलपुर मार्ग की ओर जा रहा था।

एक्सीडेंट जोन माने जाने वाला घटना स्थल पर ट्राले ने बाइक सवार परिवार को सीधी टक्कर मार दी। बाइक में चारों सवार थे। बताया जा रहा है कि इस वीभत्स हादसे में ट्राला बाइक सवारों को रौदते हुए आगे बढ़ गया। एक का शव तो ट्राले के नीचे ही फस गया। जिसे घटना के बाद जेसीबी मशीनों के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मेले से वापस घर जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार ज्योति यादव अपने पति व बच्चों के साथ चार दिन पहले ही पदमी तिराहा के पास स्थित अपने मायके अमगांव आई थी। रविवार को वे सभी बाइक में सवार होकर हिरदेनगर मचलेश्वर मेला घूमने गए थे। जहां से वे वापस अपने गृहग्राम चौरंगा मोहाड़ बिछिया तहसील क्षेत्र जा रहे थे। अंजनिया के पास अहमदुपर और मांद चौराहे के बीच बेलगाम ट्राला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इनकी घटना में हुई मौत

लक्ष्मी कांत यादव35 साल, ज्योति यादव 30 साल, सलोनी यादव 6 साल, वैशाली यादव 13 साल ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

MP: नर्सिंग के बाद पैरामेडिकल की परीक्षा की तिथि भी बढ़ी

20 सितंबर से शुरू होना थी पैरामेडिकल की परीक्षाडीएमएलटी, बीआरटी, पीएफटी टेक्नीशियन का पर्चाअब एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *