Thursday , January 16 2025
Breaking News

जेल में मुख्तार अंसारी मामले में लापरवाही बरतने पर जेलर और दो डिप्टी जेलरों को सस्पेंड

बांदा
 उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के मामले में लापरवाही बरतने पर जेलर और दो डिप्टी जेलरों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में जेलर योगेश कुमार तथा डिप्टी जेलर राजेश कुमार और अरविंद कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जिस दिन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया, उसी दिन मुख्तार अंसारी ने अदालत में खुद को जहर देने की साजिश की आशंका जताई थी। मुख्तार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई। बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को लाने के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में लापरवाही बरतने के कारण दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। बता दें कि ऐंबुलेंस केस में मुख्तार अंसारी को गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा। वकील के माध्यम से जज को प्रार्थना पत्र भेजकर उसने बांदा जेल में अपनी जान को खतरा बताया। पत्र में लिखा कि 19 मार्च को मुख्तार अंसारी को जो भोजन दिया गया था, उसमें कोई विषैला पदार्थ मिला हुआ था। इसे खाने के बाद वह बीमार हो गया था। हाथ पैर की नसों में तेज दर्द उठने लगा और हाथ पैर ठंडे होने लगे। पत्र में यह भी लिखा है कि मुख्तार की हालत ऐसी हो गई थी, जैसे उसकी मौत हो जाएगी।

मुख्तार ने कहा कि बांदा कारागार में उसकी जान को खतरा है इसलिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर उसका इलाज कराया जाए। बांदा के डिप्टी जेलर ने भी कोर्ट में हाजिर होकर मुख्तार अंसारी के बीमार होने की जानकारी दी।

About rishi pandit

Check Also

मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी महाकुंभ मेले

मेरठ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *