Sunday , November 24 2024
Breaking News

Thomson Air Cooler की नई रेंज लॉन्च, कूलिंग एवं इंटेलिजेंट फीचर्स से लैस!

Thomson की नई एयर कूलर सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। एयर कूलर इनोवेटिव डिजाइन और बीएलडीसी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। थॉमसन के सभी स्मार्टफोन मेक इन इंडिया हैं। इसे नोएडा फैक्ट्री में बनाया गया है। साथ ही कंपनी ने 75 करोड़ रुपये का निवेश किया है। थामसन एयर कूलर की नई कूल प्रो और हेवी ड्यूटी सीरीज की बिक्री 23 मार्च 2024 से फ्लिपकार्ट से होगी। थॉमसन के चार एयर कूलर को लॉन्च किया गया है, जिना मॉडल नंबर CPP28N, HD105, HD115 और HD150 है। यह कूलर 28 लीटर, 105 लीटर, 115 लीटर और 150 लीटर में आते हैं। कूलर व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं। थॉमसन के नए कूलर गर्मी में टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इन कूलर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

नए THOMSON कूल प्रो सीरीज की कीमत
Thomson 28 L पर्सनल एयर कूलर – 3,999 रुपये
Thomson XL हेवी ड्यूटी एयर कूलर – 9,999 रुपयेThomson XXL एयर कूलर – 10,299 रुपये
Thomson सुपर हैवी ड्यूरी -14999 रुपये

इन फीचर्स से लैस हैं कूलर

⦁ 2600 rpm वाली पावरफुल मोटर
⦁ पावरफुल कूलिंग और वायु फेंक के लिए 5 फिन ब्लेड
⦁ आसान कूलिंग और पोर्टेबल के लिए व्हील लेग सेट
⦁ 25 फीट एयर थ्रो दूरी
⦁ वाटर इंडीकेटर
⦁ 3डी हनीकॉम्ब कूलिंग मीडिया
⦁ BLDC मोटर वाला भारत का पहला कूलर
⦁ ऑटो स्विंग और ऑटो पंप
⦁ अधिकांश इनवर्टर के साथ संगत
⦁ 3डी हनीकॉम्ब मीडिया
 

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *