MP Republic Day 2021,rewa/bhopal/satna:digi desk/ BHN/ मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन भोपाल के लालपरेड मैदान में हुआ, यहां मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। भोपाल में गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस और विशेष सशत्र बल की 13 कंपनियों द्वारा मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में अश्वारोही दल और श्वान दल भी शामिल रहा। इस दौरान 15 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति की गई। झांकियों में आकर्षण का केंद्र मेट्रो रेल की झांकी रहीं, जिसने मध्य प्रदेश के विकास को दर्शाया।
सतना में राज्य मंत्री श्री पटेल ने ली परेड की सलामी
सतना मे सिविल लाइन पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह , जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती सुधा सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडेय, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम अमनवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु वाफना,अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, वन मंडलाधिकारी राजेश राय सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
परिवहन मंत्री ने छिंदवाड़ा में किया ध्जारोहण
राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा पुलिस लाइन स्थित मैदान में ध्जारोहण किया। मंत्री गोविंद राजपूत ने सुबह 9 बजे ध्जारोहण किया। जिसके बाद खुले वाहन में कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद राजपूत ने मुख्यमंत्री के संदेश को वाचन किया। जिसमें बताया गया कि कोरोना की बीमारी सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर उभरी है। सरकार के कार्य भार संभालते ही संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए द्रुत गति से कम करना शुरू कर दिया। राज्य में टेस्टिंग क्षमता 300थी और लैब कि संख्या 3 थी, अब टेस्टिंग 54 हजार और लैब की संख्या 32 हो गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और अधिकारी व आमजन मौजूद थे।
राजगढ़ में मंत्री हरदीपसिंह डंग ने किया ध्वजारोहण
राजगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष भी स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां पर मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा ध्वजारोहण किया व प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। जिले में मुख्य समारोह राजगढ़ स्टेडियम ग्राउंड पर हुआ, जहां ध्वजारोहण करने के लिए मप्र सरकार के मंत्री हरदीपसिंह डंग एक दिन पहले ही राजगढ़ पहुंच चुके थे। उन्होंने स्टेडियम ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली, साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। जिलेभर में अलग अलग संस्थानों में वहां के प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर मौजूद रहे। उधर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। जिला पंचायत में जिपं अध्यक्ष गायत्री जसवंत गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा जिले में पीजी कॉलेजों, स्कूल, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कालेज, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बैंक, आबकारी, जलसंसाधन, लोनिवि, डीईओ ऑफिस सहित सभी दूर ध्वजारोहण किया व मिठाई का वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में खासा उत्साह देखने को मिला।
विदिशा में कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
विदिशा जिले में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मंगलवार को गणतंत्र दिवस का उल्लास पूरे विदिशा जिले में देखने को मिला। सुबह से ही जगह-जगह चौक चौराहों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं शासकीय- शासकीय भवनों पर लोग ध्वज फहराते दिखाई दिए। इस मौके पर कई जगह बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया। लेकिन कोरोना संक्रमण का साया गणतंत्र दिवस पर भी देखने को मिला। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर हुआ। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल मुख्य समारोह में भी बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए। एसएएफ, होमगार्ड और जिला पुलिस बल प्लाटून मुंह पर मास्क लगाकर शामिल हुए। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा इस साल दूर से ही अभिवादन किया गया।