Saturday , October 5 2024
Breaking News

कंस्ट्रक्शन और फाइनेंस ब्रोकरों के ठिकानों पर आयकर के छापे, 2.5 करोड़ नगद व करोड़ों की हुंडी मिली

रायपुर
 वित्तीय वर्ष समाप्ति के एक सप्ताह पूर्व रायपुर, राजनांदगांव के तीन कारोबारियों के सात ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई की है। जिन कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है, वे फाइनेंस ब्रोकर तथा कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े हैं। कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद शुरू की गई है, लेकिन छापे का हल्ला सुबह से चल रहा था। टैक्स जमा करने में गड़बड़ी के आरोप में कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है। आयकर विभाग ने सुंदर कंस्ट्रक्शन तथा फाइनेंस ब्रोकर से जुड़े प्रकाश लुनिया के लाविस्टा तथा चंद्रकांत आग्रवाल के कटोरा तालाब स्थित निवास तथा कार्यालय और राजनांदगांव के फाइनेंस ब्रोकर, रियल एस्टेट कारोबारी संजय शर्मा के घर तथा ऑफिस में छापे की कार्रवाई की गई है।

छापे की कार्रवाई में डेढ़ दर्जन के करीब अफसरों के शामिल होने की बात सामने आई है। जिन कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई में शामिल होने अफसरों को जाना था, उन्हें कार्यालय से निकलने के बाद इसकी जानकारी दी गई। कारोबारियों के ठिकानों से अब तक की कार्रवाई में क्या मिला है, इस बात की अब तक अधिकृत तौर पर किसी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई के पहले दिन आयकर अफसर कारोबारी लेन-देन की जानकारी जुटाने के साथ ही उनके कारोबारी लेन देन के वार्षिक टर्नओवर की जानकारी जुटाने के साथ दाखिल किए गए आईटी रिटर्न के साथ मिलान कर रहे हैं।

दो दिन पहले से सुगबुगुहाट

कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई की सुगबुगुहाट दो दिन पूर्व से चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई बुधवार को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश छापे की कार्रवाई एक दिन के लिए टाल दी गई। आयकर अफसरों ने पूरी तरह से होमवर्क करने के बाद गुरुवार दोपहर छापे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया।

 फंड रोलिंग का बड़ा कारोबार

सूत्रों के मुताबिक, फाइनेंस ब्रोकर संजय शर्मा का फंड रोलिंग का कारोबार राजनांदगांव से लेकर रायपुर तक फैला हुआ है। सूत्रों के अनुसार राजनांदगांव के पैसों का संजय ब्याज पर बड़े पैमाना पर रोलिंग करता है। सूत्रों के अनुसार इन कारोबारियों के माध्यम से राजनीति से जुड़े कई नेताओं द्वारा रकम निवेश की गई है। इस बात की पुष्टि छापे की कार्रवाई कंप्लीट होने के बाद ही होगी।

ढाई करोड़ कैश के साथ करोड़ों की हुंडी

सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई में देर शाम तक आईटी अफसरों ने अलग-अलग काराबोरी ठिकानों से ढाई करोड़ रुपए कैश के साथ करोड़ों रुपए के हुंडी जब्त की है। आईटी अफसर हुंडी तथा कैश को लेकर कारोबारियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन कारोबारी इस संबंध में आईटी अफसरों को अब तक किसी प्रकार से कैश तथा हुंडी को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए हैं। छापे की कार्रवाई में आने वाले दिनों में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

महंत कॉलेज में बैंकिंग वित्तीय और बीमा के क्षेत्र में रोजगार की संभावना पर कार्यशाला

रायपुर महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के आई क्यू ऐ सी , इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *