Sunday , November 24 2024
Breaking News

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज

आईपीएल 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, एआर रहमान समेत कई स्टार बिखेरेंगे जलवा

बॉलीवुड में पहली सैलरी और संघर्ष के बारे में पहली बार बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज हो गया है।

टाइगर श्राफ ने फिल्म बागी 4 का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है। टाइगर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,यह फ्रेंचाइजी मेरे दिल के सबसे करीब है। मेरे दिल के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण भी है। आपके प्यार की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं।

बागी 4 के टीजर में टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। टीजर में टाइगर श्रॉफ कहते हैं, जो ये तेरा टॉर्चर है, वो मेरा वार्मअप है।

 

आईपीएल 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, एआर रहमान समेत कई स्टार बिखेरेंगे जलवा

मुंबई,
 आईपीएल के 17वें सीजन के लिए क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं। आईपीएल का यह नया सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। इसका उद्घाटन समारोह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया गया है। हर साल बॉलीवुड हस्तियां अपनी परफॉर्मेंस से आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाती हैं। इस साल भी आईपीएल 2024 में इसकी शुरुआत धमाकेदार होगी और कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के आईपीएल समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम शामिल होंगे। इस साल के आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में एआर रहमान और सोनू निगम की सुरीली आवाज स्टेडियम में गूंजेगी। इसके साथ ही बॉलीवुड के सुपर खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी खास परफॉर्मेंस से इस मौके की शोभा बढ़ाएंगे। आईपीएल का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को शाम 6:30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2024 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच खेला जाएगा। दर्शक आईपीएल 2024 के मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। क्रिकेट प्रेमी जियो सिनेमा पर आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

 

बॉलीवुड में पहली सैलरी और संघर्ष के बारे में पहली बार बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई,
 बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पहली सैलरी के बारे में बात करते हुए अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि जब वह फील्ड में काम ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब उन्हें सैमसंग अभियान में काम करने के लिए अपना पहला वेतन मिला। उनकी पहली सैलरी महज दो से तीन हजार रुपये थी। इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने संघर्ष के दिनों पर रोशनी डाली और मुंबई आने के पीछे की कहानी बताई।

सिद्धार्थ ने कहा, 'मैंने एक साल तक ट्रेनिंग की लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था। जब आप इंडस्ट्री में प्रवेश करते हैं, तो आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। अभिनेता ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' के दौरान उनके असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था।

सिद्धार्थ की हालिया 'योद्धा' की बात करें तो इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अरुण कात्याल का किरदार बखूबी निभाया है। 'योद्धा' एक निलंबित सेना अधिकारी अरुण कात्याल की कहानी है। फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

भारत में विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप बेहतरीन: सारा अली

मुंबई, एक्ट्रेस सारा अली खान का कहना है कि भारत देश की विरासत, संस्कृति और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *