Ram Temple Donation:digi desk/BHN/ श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर ऐसा उत्साह और जूनून दूसरों को भी प्रेरणा देने वाला है। एक भिक्षा मांगने वाली बुजुर्ग महिला का श्रीराम के प्रति अटूट विश्वास और आस्था देख हर कोई हैरान रह गया। महिला दृषिहीन है और भिज्ञा मांगकर अपना पेट पाल रही थी। उसे पता लगा कि श्रीराम के लिए समर्पण निधि का संग्रह हो रहा है उसने फौरन ही पास से दो हजार रुपये की पूंजी पदाधिकारियों को सौंपी।मामला जबलपुर के मिलौनीगंज इलाके का है जहां बुजुर्ग भिक्षु महिला बसंती प्रजापति को पता चला कि आसपास श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह के लिए टोली आई हुई है। उसने भी इच्छा प्रगट की कि वह श्रीराम के लिए अपने पास से कुछ धन समर्पित करना चाहती हूं। महिला की अटूट आस्था को देखकर पदाधिकारी भी अभिभूत हो गए।
उन्होंने कहा कि जो स्वेच्छा से देना चाहे दे सकते हैं। महिला ने कहा कि मेरे आराध्य को मैं क्या दे सकती हूं सब कुछ तो उन्हीं का दिया हूं। फिर भी मेरे पास जो जमा पूंजी 2 हजार रुपये है वो श्रीराम के चरणों में अर्पित करना चाहती हूं। दिव्यचक्षु बसंती प्रजापति के इस समर्पण पर आसपास खड़े लोग भी देखकर दंग रह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी बसंती धार्मिक आयोजन, भागवत कथा, श्रीराम कथा में इस तरह का सहयोग करती आ रही है।
किन्नरों ने भी दिया सहयोग : समाज के हर वर्ग के साथ किन्नर समुदाय से भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। इस संबंध में अभियान के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने कहा कि किन्नर समाज के प्रमुख उनसे पिछले दिनों इस संंबंध में मिले थे। समाज ने बढ़चढ़कर इस कार्य में सहयोग करने का भरोसा दिया है। बताया जाता है कि समाज की तरफ से सहयोग राशि भेंट की जा चुकी है।