Sunday , April 28 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ सर्चिंग अभियान में मुठभेड़, एक महिला समेत दो नक्सली ढेर

दन्तेवाड़ा.

दन्तेवाड़ा जिले के थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल  गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी  एवं बस्तर फाइटर्स  दंतेवाड़ा, तथा सी आर पी एफ 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार उयके के नेतृत्व में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी।

नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान थाना किरंदुल अंतर्गत पुरंगेल व गमपुर  के जंगल पहाड़ी के बीच पूर्व से ऐम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अवैध हथियारों से अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू किया गया। पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर नक्सलियों पर जवाबी फ़ायरिंग कार्यवाही की गई ।जिसमें पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल झाड़ी की आड़ लेकर भाग खडे़ हुये। बाद में पुलिस पार्टी के द्वारा  सर्च करने पर एक पुरुष माओवादी व एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ। मारे गये महिला माओवादी की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य केरलापाल KAMS अध्यक्ष/ एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है। उक्त माओवादी के उपर शासन द्वारा पांच लाख रूपये का इनाम घोषित है। मारी गई महिला नक्सली विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल थी एवं उसके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा में कुल पांच अपराध दर्ज हैं।

दूसरे पुरूष नक्सली की पहचान लच्छू निवासी गमपुर पद गमपुर ग्राम जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में की गई है। शासन द्वारा इस पद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। जिसपर थाना किरंदुल में एक अपराध दर्ज है। मुठभेड़ में कई और नक्सलियों की घायल होने की प्रबल संभावना है। मुठभेड़ के इलाके में पुलिस पार्टी के द्वारा सर्चिंग अभियान तेज कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

बिलासपुर से चुनाव प्रशिक्षण से वापस लौटते समय शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

खोंगसरा ग्राम पंचायत आमागोहन निवासी शिक्षक रामबिलास कहार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *