Saturday , September 21 2024
Breaking News

राजधानी भोपाल में कोरोना हुआ बेकाबू-फिर मिले 280 केस

ब्यावरा के कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना से दिल्ली में निधन…

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन शहरों इन्दौर,भोपाल और जबलपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। इन जिलों में रोजाना 200 से 350 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से ब्यावरा के कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। इधर भोपाल में आज फिर 280 लोग संक्रमित मिले है। इनमें भाजपा के नए संगठन म॔त्री हितानंद शर्मा भी शामिल है,इसके अलावा भोपाल में आज जिन क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिले है उनमें सैमराकलां से 6,आईटीबीपी से 6,अरेरा कालोनी में एक ही परिवार के 4 लोग,कामखेड़ा बीपीएल से 4,सुभाष सिटी लामाखेड़ा में 3,जीएमसी से 3,ईएमई सेन्टर से 3 तथा 25वीं बटालियन में 2,फारेस्ट कालोनी चार इमली में 2,रवेरा टाउन से 2,इसके साथ ही इब्राहिमगंज,डीमार्ट होशंगाबाद रोड,एम्स अस्पताल,नई जेल,पुलिस कालोनी भौंरी,सिद्धार्थ रेडक्रॉस से भी एक-एक पाॅजिटिव मरीज मिले है। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2763 केस सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91010 हो गई है।

About rishi pandit

Check Also

सांसद ने स्वच्छता की दिलाई शपथ

शहडोल संभागीय स्तरीय विराट कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभांरभ आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के रेल्वे  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *