Monday , November 25 2024
Breaking News

दिल्ली में एक मां ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ी लड़ाई, जाने क्या है मामला

नई दिल्ली
 बेटे से कहती थी कि जब तू मर जाएगा, तभी तेरे घर आऊंगी। बेटे के स्यूसाइड नोट में भी टॉर्चर का जिक्र है। उसकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब बहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यह दर्द है एक बुजुर्ग मां का। मां ने गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल, पुलिस कमिश्नर और जिले के डीसीपी तक के पास गुहार लगाई है, लेकिन पुलिसवाली बहू के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ। आखिर में कड़कड़डूमा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। छह महीने बाद सोमवार को बहू के खिलाफ गोकुलपुरी थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया।
बुजुर्ग मां ने की थी शिकायत

गंगा विहार निवासी 64 साल की बुजुर्ग महिला ने शिकायत में लिखा है कि उनके बेटे की शादी 3 दिसंबर 2012 में हुई थी। बहू दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है, जो ईस्ट जिले में तैनात है। बहू शादी के बाद से ही बेटे पर परिवार से अलग होने का दबाव बना रही थी। आत्महत्या और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। बेटे ने 23 जुलाई 2013 को गोकुलपुरी थाने में इसकी कंप्लेंट भी की थी, जिसकी डीडी एंट्री हुई है। विवाद को खत्म करने के लिए परिवार ने बेटे और बहू को अलग करने में ही भलाई समझी। उनका दावा है कि बहू परिवार से अलग होने के बाद दूसरे लड़कों के साथ घूमने लगी।

यूं बढ़ने लगा झगड़ा

इससे झगड़ा बढ़ने लगा। बेटा और बहू फिर गंगा विहार में बगल वाले दूसरे मकान में आ गए। बहू ने 17 मई 2018 को बेटे के सिर पर कपड़े धोने वाली थपकी मार दी। इससे बेटा बेहोश हो गया। इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में लाए, उसके सिर पर छह टांके लगे। गोकुलपुरी थाने में शिकायत दी गई थी। बहू ने बेटे की नौकरी छुड़वा दी थी और खुद मायके चली गई थी। बेटा अपने दोनों बच्चों की देखभाल अकेला कर रहा था। वो कई बार बहू को मनाने गया, लेकिन वो नहीं लौटी।

पत्नी का था अफेयर

बेटा 15 सितंबर 2023 को बहू को मनाने उसके ऑफिस गया था। वहां बहू ने उससे कहा था कि 'जब तू मर जाएगा, तब तेरे घर आऊंगी। मैं तेरी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं हूं।' मां के अनुसार बेटे ने घर आकर ये सारी बातें उन्हें बताई। उसने बताया कि पत्नी ने उसे बर्बाद कर दिया है। वह उसकी बेइज्जती करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। बेटे ने पत्नी के अफेयर की बात भी बताई। इसके बाद 16 सितंबर 2023 को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। स्यूसाइड नोट में बहू के खिलाफ लिखा। गोकुलपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखी, तेजी के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली अडानी समूह के स्टॉक्स में निचले लेवल से लौटी खरीदारी, आईटी स्टॉक्स और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *