Thursday , January 16 2025
Breaking News

निबंध प्रतियोगिता में पियूष बोरकर प्रथम

रायपुर

नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 'वर्ष 2023 एवं हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियाँ' विषय पर स्वर्गीय महेश भाई व्यास स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासीय विद्यालय,  कोटा के श्री पियूष बोरकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की हिमांशी देवांगन, सतता सुन्दरी कालीबाड़ी स्कूल के श्री उत्कर्ष साहू ने द्वितीय तथा डैफोडिल्स इंग्लिश स्कूल की प्राची ठाकुर तथा पंडित आर डी तिवारी अंग्रजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की तृषा दिव्या को तृतीय स्थान प्राप्त किया। आदर्श विद्यालय के शिवम कुशवाहा एवं लक्ष्मीनारायण स्कूल की प्रीति साहू को प्रवर्धन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता में बीस से ज्यादा विद्यालयों के करीब पचास विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. गिरीश कान्त पाण्डेय एवं आचार्य श्री अमरनाथ त्यागी जी कार्यक्रम के अध्यक्ष थे। इसके अतिरिक्त डॉ. दुर्गा सिन्हा 'उदार', डॉ. मृणालिका ओझा, श्रीमती प्रज्ञा त्रिवेदी, श्री अश्विन भाई बाटविया, रोहित भाई व्यास, प्रशांत महतो सहित अनेक विद्यालय के प्रधान पाठक, प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रौशनी एवं आभार प्रदर्शन डॉ मृणालिका ओझा ने किया।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला प्रमोशन का तोहफा

रायपुर छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *