Thursday , January 16 2025
Breaking News

मुस्तफिजुर की चोट आईपीएल 2024 में सीएसके कप्तान एमएस धोनी की टेंशन बढ़ा सकती है

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगाज में अब महज चार दिन बचे हैं, 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हो जाएगा और पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। आईपीएल के ओपनिंग मैच से पहले सीएसके की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मथीशा पथिराना और डेवोन कॉनवे पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं और अब इस लिस्ट में मुस्तफिजुर रहमान का नाम भी जुड़ गया है। बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच चटगांव में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान क्रैंप से कराहते हुए दिखे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

मुस्तफिजुर की चोट सीएसके कप्तान एमएस धोनी की टेंशन बढ़ा सकती है, क्योंकि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पहले से ही चोटिल हैं। सीएसके फैन्स को उम्मीद होगी कि मुस्तफिजुर रहमान की इंजरी ज्यादा सीरियस ना हो और वह सीएसके की ओर से मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहें। मुस्तफिजुर ने इस मैच में 9 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। वह अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे।

मथीशा ग्रेड-1 हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और उनको लेकर पहले ही खबर आ चुकी है कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आईपीएल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में मथीशा का रोल काफी अहम रहा था। आईपीएल 2024 दो चरणों में खेला जाना है। पहला चरण 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेला जाना है। इस दौरान कुल 21 मैच खेले जाने हैं, जिसमें कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा पांच और कम से कम तीन मैच खेलेगी। लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल को दो चरणों में कराने का फैसला लिया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *