Sunday , May 19 2024
Breaking News

Lok Sabha Election MP: पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन करने को मिलेंगे छह दिन

  1. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा सीटें शामिल हैं
  2. 27 मार्च को दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा होंगे फार्म
  3. 28 मार्च को इनकी जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

Madhya pradesh bhopal lok sabha election first phase in mp candidate will get six days to file nomination for first phase seats: digi desk/BHN/भोपाल/ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शामिल मध्य प्रदेश की छह सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों को छह दिन ही मिलेंगे। 24 मार्च को रविवार और 25 मार्च को होली का अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने हैं। पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा सीटें शामिल हैं। बुधवार को अधिसूचना जारी होगी और रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में नामांकन पत्र जमा होने लगेंगे। 27 मार्च को दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जो प्रत्याशी पहुंच जाएंगे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

28 मार्च को इनकी जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 अप्रैल को होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें चुनाव की तैयारियों से अवगत कराया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *