Sunday , December 29 2024
Breaking News

MP: अचानक दो हिस्सों में बंटी मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

Madhya pradesh malwa superfast express suddenly divided into two parts: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे अलग होने की सूचना प्राप्त हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12919 ने शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन को क्रॉस करने के बाद पीरउमरोद रेलवे स्टेशन के नजदीक अचानक मालवा एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। जिसके बाद जैसे तैसे ट्रेन को रोका गया। इस दौरान यात्रियों में एक्सीडेंट का भय फैल गया था। सभी काफी डरे हुए लगे, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है। वहीं बेरछा और मक्सी से रेलवे का दल मौकास्थल पर पहुंच चुका है, जो अलग हुई बोगियां को जोड़ने का काम कर रहा है।

फिलहाल ट्रेन को रोका गया
वहीं भोपाल और रतलाम से भी रेलवे का दल मौका स्थल के लिए निकल पड़ा है। जांच के बाद ही ट्रेन को आगे किया जाएगा। घटना का वीडियो ट्रेन में सवार एक युवक द्वारा बनाया गया है, जिसमें वह पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से दे रहा है। जो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो चुका है, फिलहाल इस मामले में कोई भी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है। फिलहाल शाजापुर जिले के बेरछा रेलवे स्टेशन पर मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोका गया है। रेलवे दल आने के बाद निरीक्षण करने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

मदरसा जामिया में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली सिंगरौली अंतर्गत 100 दिवसीय निश्चय शिविर अभियान अंतर्गत मदरसा जामिया में टीबी जन जागरूकता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *