Sunday , July 13 2025
Breaking News

National: दत्तात्रेय होसबले फिर चुने गए RSS के सरकार्यवाह, 2027 तक पद पर बने रहेंगे

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) ने सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबले को दुबारा निर्वाचित किया। वह अब 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। आपको बता दें कि वह 2021 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

National dattatreya hosabale reelected as rss sarkaryavah will remain in office till 2027: digi desk/BHN/इंदौर/ आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) ने सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबले को दुबारा निर्वाचित किया। वह अब 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। आपको बता दें कि वह 2021 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

आरएसएस की वार्षिक तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा हुई। इसका आयोजन नागपुर के रेशिमबाग के स्मृति भवन परिसर में हुआ था। छह साल बाद इसका आयोजन आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में हुआ था। इस बैठक में 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

About rishi pandit

Check Also

तिरुपति मंदिर में 1000 गैर-हिंदू कर्मचारी! उठी हटाने की मांग, बढ़ा विवाद

तिरुपति केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में गैर-हिंदू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *