Saturday , June 1 2024
Breaking News

राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024 : गुरुचरण सिंह होरा टेनिस संघ के महासचिव ने खेल विभाग को सौंपी सम्मान राशि

रायपुर।
राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया, इस दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले खिलाडियों का सम्मान किया गया।

वहीं इस दौरान छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को मंत्री टंक राम वर्मा और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद विनोद चौबे सम्मान से सम्मानित किया, मोमेंटम के साथ 25 हजार रूपये का चेक भी पुरस्कार के रूप में दिया गया। श्री होरा ने इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ खेल विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे इस सम्मान राशि को खेल मंत्री टंक राम वर्मा और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जरिए खेल विभाग को सौंपते हुए आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग खिलाड़ियों को समर्पित करते है, ताकि वह खेल कार्यों में शासन इस राशि का उपयोग कर सके।

About rishi pandit

Check Also

टी20 विश्व कप : अमेरिका पहुंचा क्रिकेट, आईसीसी ट्रॉफी का सूखा दूर करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

न्यूयॉर्क  टी20 विश्व कप के जरिये क्रिकेट का कारवां अमेरिकी बाजार में दस्तक देगा तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *