Thursday , May 9 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माकपा नेतृत्व वाले वाममोर्चा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया

कोलकाता
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माकपा नेतृत्व वाले वाममोर्चा ने गुरुवार को कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि वाममोर्चा ने कांग्रेस के साथ बिना चर्चा किए ही 16 उम्मीदवारों का एलान कर दिया। इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को ध्वस्त करते हुए 42 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था।
 
कांग्रेस को बार-बार लग रहा झटका
कांग्रेस को एक के बाद एक दल तगड़ा झटका दे रहे हैं। बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश कर यह स्पष्ट कर दिया था कि इससे ज्यादा सीटें हम नहीं देंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। कांग्रेस को ज्यादा सीटों की चाहत थी। ऐसे में ममता बनर्जी ने 'एकला चलो' की राह अपनाई और 42 सीटों  पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया।

दूसरी ओर, वामदलों ने भी कांग्रेस के साथ बिना चर्चा किए 16 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बाकी सीटों पर दो दिनों बाद निर्णय लिया जा सकता है। वामदमों के इस रुख से यह तो साफ है कि कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर दाल नहीं गली। जिसके बाद ऐसा निर्णय लिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

दिग्विजय राजगढ़ में चुनाव खत्म होते ही मालवा-निमाड़ में सक्रिय, पर कमलनाथ नहीं हुए एक्टिव

रतलाम मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *