Thursday , January 16 2025
Breaking News

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट पाकर लौटाने वाले पवन सिंह ने अब यूटर्न ले लिया

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट पाकर लौटाने वाले पवन सिंह ने अब यूटर्न ले लिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब फिर से कह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूंगा। पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। पवन सिंह ने लिखा, ''मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद अपेक्षित है। जय माता दी।' पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में इससे ज्यादा कुछ नहीं लिखा है, लेकिन ंचर्चा है कि वह आरजेडी के टिकट पर बिहार की आरा सीट से मैदान में उतर सकते हैं।

अब तक यह पुष्ट जानकारी नहीं है कि पवन सिंह कहां से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा का टिकट लौटाने के बाद अब उनका क्या विकल्प होगा। इस पर कयास लग रहे हैं। लेकिन उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर चर्चा तेज है। दोबारा चुनाव लड़ने के ऐलान से पहले उन्होने लिखा था, 'अब तक जो भी किया, सब गलत लोगों के लिए किया।' उनकी इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शायद पार्टी बदल सकते हैं। वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि उनकी आरजेडी से बात फाइनल हो चुकी है और वह आरा सीट से मैदान में उतरना चाहते हैं।

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें बंगाल की आसनसोल सीट से पवन सिंह का नाम था। लेकिन अगले ही दिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। हालांकि कहा जा रहा है कि उनसे पार्टी आलाकमान ने ही कहा था कि वह टिकट वापस कर दें। इसकी वजह यह थी कि भोजपुरी सिंगर के तौर पर उनके कुछ गानों को लेकर टीएमसी ने आपत्ति जताई थी। उनके गानों को महिला विरोधी और बंगाल की अस्मिता के खिलाफ बताते हुए टीएमसी ने विरोध जताया था। माना जा रहा है कि इसके बाद भाजपा नेतृत्व ने ही पवन सिंह ने कहा था कि वह टिकट लौटा दें। इसी तरह यूपी की बाराबंकी सीट से कैंडिडेट बनाए गए उपेद्र रावत का भी टिकट वापस हुआ था। उनके एक वायरल वीडियो को लेकर विवाद चल रहा था।
 

 

About rishi pandit

Check Also

शिंदे की शिवसेना ने की उद्धव ठाकरे को राष्ट्रीय स्मारक न्यास के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

मुंबई  शिवसेना शिंदे गुट ने बालासाहेब ठाकरे की स्मृतियों को सहेजने के लिए बन रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *