Thursday , May 30 2024
Breaking News

चौकी प्रभारी को डंडा लेकर आता देख उतरा शराबियों का नशा, खुले में शराब खोरी करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही

कटनी

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खुले में शराब खोरी करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए रविवार देर शाम झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल स्टाफ के साथ पैदल ही भ्रमण पर निकल पड़े। चौकी प्रभारी को हाथ में डंडा लिए अपनी ओर आता देख शराबियों का नशा उतर गया। चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे खुलेआम शराब का सेवन कर रहे दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जबकि एक व्यक्ति को शराब खोरी कराने के अपराध में पकड़ा गया।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल ने बताया कि लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी की चौकी क्षेत्र में शाम ढलते ही सड़क के किनारे शराब खोरी करने वालों का जमावड़ा लग जाता है जिससे आने-जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्राप्त शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर आज शाम स्टाफ के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए खुले में शराब पीने वाले लोगों को पड़कर न केवल उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई बल्कि हिदायती लायजे में उन्हें ऐसा न करने की समझाइस भी दी गई। चौकी प्रभारी श्री जायसवाल ने कहा कि चौकी स्टाफ के द्वारा आज की गई यह कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी चिंताजनक, 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे : मंत्री

इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को लेकर चिंता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *