Sunday , November 24 2024
Breaking News

सैमसंग गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी A55 का आगाज: एक नया डिजाइन और प्रगति का आगाज

Samsung की ओर से दो स्मार्टफोन Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G को भारत में 11 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च से पहले Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G को जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है।

Fonearena की रिपोर्ट की मानें, तो Galaxy A55 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जर्मनी में 43,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। वही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,700 रुपये रखी गई है। Galaxy A35 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,180 रुपये है। वही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,500 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन आइस ब्लू, लेमन, नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G स्मार्टफोन को एक समान 6.6 इंच फुल एचडीप्लस सुपर एमोलेड पैनल दिया गया है। फोन 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड वन यूआई 6 पर काम करता है। फोन 4 साल ऑपरेटिंग सिस्टम और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। Galaxy A55 5G स्मार्टफोन में Exynos 1480 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। वही Galaxy A35 5G स्मार्टफोन में Exynos 1380 SoC चिपसेट और Mali-G68 जीपीयू सपोर्ट दिया जाएगा। Galaxy A35 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 5MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। Galaxy A35 5G में 13MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसी तरह Galaxy A55 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। वही 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *